कपल ने सीविल वार थीम पर कराया शादी का फ़ोटोशूट, तस्वीरें और सोच दोनों ही हैरान करने वाली हैं

Akanksha Tiwari

शादी इंसान की ज़िंदगी का सबसे ख़ूबसूरत पड़ाव होता है, जिसे तस्वीरों के ज़रिये हर कोई सदा के लिए संजो कर रखना चाहता है. ताकि, जब भी वो अपनी शादी की एल्बम खोलें, तो उस ख़ास दिन को दोबारा जी सकें. इसीलिए शादी के मौके पर हर किसी की यही कोशिश रहती है कि उनकी फ़ोटोज़ कैंडिड और अच्छी आयें. वैसे आज कल कई लोग थीम बेस्ड फ़ोटोशूट भी कराते हैं.

wordpress

फिलहाल, सोशल मीडिया पर एक कपल ने अपनी शादी की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो लोगों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. तस्वीरें 2017 की हैं, जब ट्रैवल फ़ोटोग्राफ़र John Milton और उनकी पत्नी Congo में शादी के बंधन में बंध गये थे. मन में ज़्यादा सवाल आये, उससे पहले आप ये देखिये:

1. 

2. 

2oceansvibe

3. 

2oceansvibe

4.

क्या हुआ? यही सोच रहे हैं न कि शादी पर सिविल वार पर आधारित फ़ोटोशूट कौन कराता है. ख़ैर, फ़ोटो देख कर चकित होने वाले सिर्फ़ आप ही नहीं हैं, बल्कि ये सोशल मीडिया यूज़र्स भी हैं.

1.

2. 

3. 

4. 

इस फ़ोटोशूट के बारे में आपकी क्या राय है, कमेंट में बताइएगा ज़रूर हमें इंतज़ार रहेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं