गौ प्रेमियों के लिए गुड न्यूज़! एक रिसर्च के मुताबिक गाय में होती है HIV से लड़ने की असीम ताकत

Jayant

जानवरों के अंदर किसी भी बीमारी से लड़ने की क्षमता इंसानों से कहीं ज़्यादा होती है. ऐसे में उनकी इस शक्ति को इंसानों के लिए उपयोगी बनाने के लिए वैज्ञानिक खोज करते रहते हैं. इसी के चलते एक नई रिसर्च सामने आई है.

mnn

इस रिसर्च के मुताबिक गाय के अंदर HIV यानि AIDS से लड़ने की ताकत होती है. वैज्ञानिक बताते हैं कि 100 में से सिर्फ़ 10 लोग ही हैं, जिनके अंदर HIV से लड़ने की ताकत होती है. उनका भी शरीर उपचार के 2 साल बाद HIV से लड़ने के लिए तैयार हो पाता है.

gopibhakt

दुनियाभर में डेयरी प्रोडक्ट्स को सेहत के लिए लाभदायक बताया जाता है. इसके साथ ही अब गाय हमें तेज़ी से फ़ैल रहे HIV से भी निजात दिलाएगी. रिसर्च के मुताबिक इंसान के शरीर में AIDS का पता लगने में 2 साल का समय लगता है. इसका कारण है Neutralising Antibodies. ये धीरे-धीरे शरीर में फ़ैलना शुरू करता है और करीब 2 साल में इसका असर दिखने लगता है. तब तक इसके इलाज या रोकथाम करने के लिए वक़्त निकल चुका होता है.

medicalnewstoday

लेकिन गाय के अंदर इससे लड़ने की क्षमता काफ़ी ज़्यादा होती है. अपनी इम्यून शक्ति से गाय खुद ही इस ख़तरनाक बीमारी के किटाणुओं को 30 से 40 दिन में खत्म कर देती है.

इस रिसर्च को The US National Institutes of Health ने अंजाम दिया है. उनके मुताबिक वो इस रिसर्च को पूरा करने के काफ़ी करीब हैं. उनकी टीम अब इसे दवाई के रूप में बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि आने वाले वक़्त में इंसान भी AIDS से लड़ने में सक्षम हो जाए.

hyderabadfirst

अगर ये रिसर्च पूरी तरह से सफ़ल रही, तो इंसानों के लिए ये दवाई किसी अमृत से कम नहीं होगी. 

Source: Nature

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं