समंदर के किनारे, क्रेन पर बने इस छोटे-से घर में, गार्डन से ले कर बेडरूम और बाथरूम तक सब मौजूद है

Sumit Gaur

एक अच्छे घर की ख़ासियत होती है कि उसमें वो तमाम सुविधाएं मौजूद हों, जिन्हें पा कर लाइफ़ के कुछ पल चैन के साथ बीते. अब ऐसे घर के लिए सबसे पहली शर्त ये है कि उसे इतना बड़ा, तो होना चाहिए कि उसमें डाइनिंग रूम से ले कर ड्राइंग रूम, किचन और टॉयलेट हो. अब ऐसे घर के लिए कितनी बड़ी जगह चाहिए इसका अंदाज़ा, तो आपको पहले हो चुका होगा.

यही सारी जगह यदि आपको एक क्रेन पर बने छोटे-से घर में देखने को मिले, तो आपका चौंकना वाजिब भी है. एक ओर जहां प्रॉपर्टी के दाम दिन-रात आसमान छू रहे हैं, वहीं Bristol Harbour पर बना ये घर लोगों को सस्ते में अपना घर बनाने का सपना दिखा रहा है.

Canopy & Stars के क्रेन 29 पर बना ये घर एक रेंटल प्रॉपर्टी है, जहां आप भी थोड़ा-सा भुगतान करके ठहर सकते हैं. इस घर को पिछले साल सितम्बर में बनाया गया था. 

इस घर में 1 बैडरूम, बाथरूम और इंडोर गार्डन भी मौजूद है.

इस घर को बनाने के लिए ट्री-हॉउस स्टाइल का चुनाव किया गया है, जिसे उन चीज़ों से बनाया गया है, जो पर्यावरण को नुकसान नहीं पहुंचाती.

इस घर से होने वाली कमाई को Friends Of The Earth नाम के एक संगठन को डोनेट किया जाता है.

जून महीने की शुरुआत के साथ ही इस घर को मेहमानों के स्वागत के लिए खोल दिया गया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं