अगर आप बालों का झड़ना रोकने के लिए सब कुछ ट्राई कर के हार चुके हैं, तो मेडिकल साइन्स आपके लिए एक वरदान लाया है. एक स्टडी में पाया गया है कि पेट की चर्बी सिर में इंजेक्ट करने से गंजापन दूर होता है. इससे बालों का बढ़ना 93 प्रतिशत तक बढ़ सकता है. इससे Hair Follicles सक्रिय हो जाते हैं.
Dr. Edward Ball ने बताया ये गंजेपन से परेशान महिलाओं और पुरुषों के लिए उम्मीद की नयी किरण साबित हो सकता है. दुनिया में 50 प्रतिशत मर्दों को कभी न कभी इसका सामना ज़रूर करना पड़ता है और 45 प्रतिशत औरतों के सामने भी ये समस्या आती है.
इसका पर्मानेंट इलाज हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी ही है. लेकिन जब डोनर उपलब्ध न हो और गंजापन शुरुआती दौर में हो, तो हेयर ट्रांसप्लांट भी नहीं हो पाता है.
इस नए ट्रीटमेंट को 6 लोगों पर टेस्ट किया गया था. ये ट्रीटमेंट Hair Follicle और Adipose के सम्बन्ध पर काम करता है. Liposuction के ज़रिये दूसरी जगहों से निकाल कर सिर में Adipose Tissue डालने से गंजापन कम होता है. इसे सिर में डालने से पहले इसमें स्टेम सेल मिलाये जाते हैं.
इस ट्रीटमेंट के 6 महीने बाद पाया गया कि इससे गंजापन कम हुआ है. इससे बालों का बढ़ना लगभग दोगुना हो गया और बाल 24 प्रतिशत घने भी हो गए.
बालों का झड़ना एक ऐसी समस्या है, जो लोगों को भावनात्मक तौर पर भी कमज़ोर बना देती है और इसका कोई असरदार इलाज भी नहीं होता. Autologous Fat Transplant कई अन्य कॉस्मेटिक सर्जरियों में भी इस्तेमाल होता आया है, लेकिन ये पहली बार है, जब बालों के लिए इसका इस्तेमाल हो रहा है.