आपके घर में रखी ये 10 आम सी चीज़ें कभी भी आपकी जान ले सकती हैं

Ishan

हमारे घर में कई चीज़ें होती हैं जो बहुत ही सामान्य सी लगती हैं. जैसे बेड. क्या ख़तरा हो सकता है बेड से? लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर साल कई लोग बेड से गिरने से अपनी जान गंवा देते हैं. जी हां! ऐसा भी होता है बॉस. और ऐसी कई चीज़ें हैं, जिनके नियमित या गलत इस्तेमाल से जान को ख़तरा हो सकता है. तो देखते हैं, कौन सी हैं वो वस्तुएं.

1. फ्रेग्रेन्स

सेंट या डियो में Phthalates होते हैं और एक रिसर्च से पता चला है कि इसकी वजह से नवजात शिशुओं में असामान्य विकास होता है जो आगे जा कर हानिकारक हो सकता है.

2. ब्लीच

घर पर इस्तेमाल किये जाने वाले क्लीनर्स में ब्लीच होता है. अगर अमोनिया गैस के साथ इसका मिश्रण हो जाए तो वो जानलेवा साबित हो सकता है.

3. बेड

जानते हो, हर साल करीब 450 लोग बेड से गिरने से मर जाते हैं.

4. लेड पेंट

अगर आपका घर 1978 से पहले बना है तो आपको लेड पेंट से ख़तरा है. अगर पेंट दीवार पर लगा हुआ है तो कोई प्रॉब्लम नहीं, लेकिन अगर वो पपड़ी बन कर निकल रहा है तो उसकी भभकियां बहुत ज़हरीली हो सकती हैं.

5. छोटे पौधे

आपको ऐसा लगता होगा कि घर के अंदर रखे जाने वाले छोटे पौधे सुरक्षित होते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कई पौधे विषैले हो सकते हैं और इसीलिए छोटे बच्चों को इनसे दूर रखना चाहिए.

6. सनस्क्रीन

धूप से बचाने वाली सनस्क्रीन में कुछ ऐसे केमिकल्स होते हैं जिनसे गर्भवती महिलाओं को नुकसान हो सकता है और छोटे बच्चों के विकास में मुसीबत आ सकती है.

7. शैम्पू और लोशन

स्तन कैंसर के ट्यूमर में पाया जाने वाला केमिकल ‘Parbens’ शैम्पू और लोशन में भी होता है.

8. फफूंद

नमी से घर में लगने वाली फफूंद अगर ज़्यादा हो जाए तो ख़तरनाक हो सकती है. इससे एलर्जिक रिएक्शन, अस्थमा अटैक और कैंसर तक हो सकता है.

9. हेयर डाई

बालों को काला करने वाली हेयर डाई में ‘Toulene’ नाम का केमिकल होता है जिससे ख़ून का कैंसर हो सकता है.

10. बाथटब

अगर आपके बाथरूम में बाथटब है तो ये जान लें कि हर साल 350 लोग बाथटब में गिर कर या किसी और कारण से अपनी जान गंवा देते हैं.

अब यार, जान का तो ऐसा है कि कभी भी जा सकती है. चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लो, होगा वही जो किस्मत में लिखा है. लेकिन जानकारी होनी चाहिए कि हमारे घर में ऐसी कौन सी चीज़ें हैं जिनसे हमें ख़तरा है, क्योंकि बचाव इलाज से बेहतर है. ये तथ्य अपने दोस्तों के साथ शेयर कर के उन्हें भी सतर्क कर दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे