इंसान की पेशाब से बनती है बीयर, Pisner नाम की कंपनी ने शुरू किया है नया कॉन्सेप्ट

Jayant

बीयर पीने वालों के लिए गर्मियां जन्नत की तरह होती हैं. चिल-चिलाती धूप में ठंडी बीयर पीने का अपना अलग ही मज़ा है. लेकिन शायद इस ख़बर को पढ़ने के बाद बीयर पीने वाले अब उससे लगाव कम कर देंगे, जब उन्हें पता चलेगा कि बीयर इंसान के पेशाब से बनती है.

जी हां, हम बिलकुल सच बोल रहे हैं. अगर आपने कभी Pisner बीयर पी है, तो असल में आपने इंसान की पेशाब को मुंह लगाया है. Pisner के नाम में ही Pis है, जिसका मतलब पेशाब होता है. ये एक नया कॉन्सेप्ट है, जिसके बारे में ज़्यादा लोगों को पता भी नहीं है.

जानी-मानी न्यूज़ वेबसाइट BBC की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब 2 साल पहले इस कंपनी ने एक म्यूज़िक कॉन्सर्ट से 50 हज़ार लिटर पेशाब इकठ्ठा किया था, जिसके बाद ही इस कंपनी ने अपनी बीयर लॉन्च की थी.

कंपनी के मुताबिक, पहले लोगों को लगा था कि वो सीधा लोगों की पेशाब को बीयर बता कर बेच रहे हैं. लेकिन ऐसा नहीं है. हम इंसान की पेशाब को अपने प्रोडक्ट में ज़रूर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये पूरे एक प्रोसिज़र से हो कर गुज़रती है.

Pisner बीयर पर कई लोगों ने गौर नहीं किया होगा, इस ख़बर के बाद कई लोगों ने काफ़ी मज़ाकिया अंदाज़ में अपनी प्रतिक्रिया दी. अब ज़रा आप ध्यान से बीयर पीना, कहीं ऐसा न हो, आप पार्टी में जिस चीज़ का मज़ा ले रहे हों, वो किसी की पेशाब हो.

Image Source: Reuters via BBC

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं