जापान की डरुमा डॉल है वो गुड़िया, जिसे घर में रखने से पूरे हो जाते हैं लक्ष्य

Komal

जापान में घरों में डरुमा डॉल रखने की परंपरा है. ये एक अजीब सी दिखने वाली गुड़िया होती है. ऐसा कहा जाता है कि इसे घर में रखने से लोगों के लक्ष्य पूरे हो जाते हैं, यही कारण है कि इसे ‘Goal Doll’ भी कहा जाता है.

Ebayimg

ये डॉल दिखने में काफ़ी अजीब सी होती है. गोल आकार की इस गुड़िया के हाथ और पैर भी नहीं होते. इसकी दाढ़ी और मूछें होती हैं. आंखों की जगह केवल खाली गोले होते हैं, जिनमें पुतलियां भी नहीं होतीं.

इसे घर में रखना बेहद शुभ माना जाता है. ये बोधिधर्मा का प्रतीक मानी जाती है, जो कि चीन में ज़ेन बुद्धिज़्म के संस्थापक हैं.

BBC

इसे घर में रखने के पीछे मान्यता है कि इसे रखने से मनोकामनाएं और लक्ष्य पूरे होते हैं. इसे घर में लाने के बाद कोई लक्ष्य निर्धारित करना होता है. लक्ष्य निर्धारित करने के बाद, काली स्याही से इस डॉल की दाहिनी आंख बना दी जाती है.

अब डॉल को किसी ऐसी जगह रख दिया जाता है, जहां बार-बार इस पर नज़र पड़े. इससे लोगों को उनका लक्ष्य याद आता रहता है. जब लक्ष्य पूरा हो जाता है, तो डॉल की दूसरी आंख भी बना दी जाती है. कुछ लोग तो गुड़िया के पीछे अपना लक्ष्य भी लिख देते हैं.

ये डॉल Paper Mache से बनी होती है. ये अन्दर से खोखली और गोल होती है. इसे इस तरह बनाया जाता है कि अगर ये गिर भी जाये, तो दोबारा सीधी हो जाये. इसके लिए इसके तले में वज़न रख दिया जाता है.

ये डॉल ये भी सिखाती है कि हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए और अपने लक्ष्य की तरफ बढ़ते रहना चाहिए. इस डॉल का पारंपरिक रंग लाल होता है. लाल रंग को सफ़लता और जीत का प्रतीक माना जाता है. अब ये डॉल्स अन्य रंगों में भी आने लगी हैं.

Wikihow

ऐसा माना जाता है कि इस गुड़िया की शक्तियां केवल एक साल तक ही रहती हैं. अगर एक साल के अन्दर लक्ष्य पूरा नहीं होता है, तो डॉल को मंदिर ले जाया जाता है और इसे जला दिया जाता है.

डॉल को जलाना एक शुद्धिकरण की प्रक्रिया है. इससे लक्ष्य अगले साल ज़रूर पूरा हो जाता है. इन्हें जलाने के लिए नए साल के बाद एक ख़ास रस्म रखी जाती है. इसके बाद नयी डॉल खरीद कर दोबारा कामना की जाती है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं