23 सितंबर की भविष्यवाणी करने वाला अब बोल रहा है कि 15 अक्टूबर को निबिरू टकराएगा. प्रलय है या हलवा

Akanksha Thapliyal

कौन David Meade? ये वही जनाब हैं, जिन्होंने 23 सितम्बर को दुनिया ख़त्म होने की बात की थी. इन्होंने कहा था कि निबिरू या Planet X नाम का एक Planet धरती से गुज़रता हुआ इससे टकराएगा और वो दिन विनाश का दिन होगा.

23 सितम्बर आ कर चला गया और ऐसा कुछ नहीं हुआ. जब David से पूछा गया कि उनकी थ्योरी ग़लत कैसे साबित हो गयी, तो उनका कहना था, ‘Maths थोड़ी ग़लत हो गयी. ये अभी नहीं बाद में होगा’.

दुनिया राहत की सांस ली!

Cloudfront

लेकिन David फिर से एक नई थ्योरी लेकर वापस आये हैं. इस थ्योरीनुमा कहानी का हीरो इस बार भी निबिरू यानि Planet X है. बस इस बार इसकी रिलीज़ डेट चेंज हो गयी है. डेविड भैय्या का कहना है कि इस बार 15 अक्टूबर को निबिरू फिर से पृथ्वी से टकराएगा.

इनकी स्क्रिप्ट इस बार और इंटरेस्टिंग है, इनका कहना है कि 15 अक्टूबर को इस प्लेनेट से भिडंत के बाद 15 साल तक धरती पर काफ़ी उठा-पटक होगी और इसके बाद धरती का अंत होगा. इनकी गणित पर कुछ लोग इसलिए भी विश्वास कर रहे हैं क्योंकि इस साल अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में हरिकेन, भूकंप की वजह से भारी नुकसान हुआ था.

डेविड ये भी कह रहे हैं कि उठा-पटक का मतलब न्यूक्लिअर वॉर भी हो सकता है.

ऐसा है इस बार तो कोई Wait नी करने वाला… अपना फिर से बुद्धू बनने वाला है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं