Neil और Helen Robinson की शादी को बारह साल हो चुके हैं, लेकिन जब उन्होंने पहली बार एक दूसरे की आवाज़ सुनी, तो भावुक हो उठे. दरअसल, ये दम्पति सुन नहीं सकता था. इन्होंने अब तक अपनी ज़िन्दगी खामोशी में ही गुज़ारी है. वो इशारों में ही बात किया करते थे.
अब दोनों ने Cochlear Implant करवाया है. इसके ज़रिये बहरे लोग भी आवाज़ें सुन पाते हैं. इसी के साथ वो University of Southampton Audiology Implant Service (USAIS) में इम्प्लांट करवाने वाले पहले दम्पति बन गए हैं. इसके लिए उन्हें सर्जरी से गुज़ारना पड़ा था.
जब पहली बार इस डिवाइस को ऑन किया, तो उनकी ख़ुशी देखने लायक थी. दोनों एक दूसरे को सुन कर बेहद भावुक हो गए और रो पड़े. Salisbury, Wiltshire में रहने वाला ये कपल जन्म से ही नहीं सुन पाता था. इसके बावजूद, उन्होंने एक खुशहाल ज़िन्दगी जी और एक बेटे के माता-पिता बने.
वीडियो में देखिये कैसे पहली बार एक दूसरे की आवाज़ सुन कर भावुक हो गए दोनों:
पहले माना जाता था कि Cochlear implants केवल जन्म के बाद बहरे हुए लोगों के लिए ही उपयोगी हो सकते हैं, पर Dr Mary Grasmeder ने बताया कि ये ऐसे लोगों को भी सुनने का वरदान दे सकते हैं, जो जन्म से ही बहरे हैं.