बेकार हो चुके सामानों से बनी इन 20 चीज़ों की फ़ोटोज़ देख कर आप भी बोलेंगे, ‘पुराना है तो बेहतर है’

J P Gupta

अपने सपनों के आशियाने को सजाने के लिए आप दुनिया जहान की चीजें जैसे पेंटिंग, गुलदान, आदि ख़रीदते हैं. ये काफ़ी महंगे होते हैं, इसलिए कभी-कभी इनके लिए आपको इंतज़ार भी करना पड़ता है. वहीं इनके आने पर पुरानी चीजों को बाहर का रास्ता दिखा देते हैं. लेकिन ऐसा कर के आप अपना ही नुकसान कर रहे हैं. क्योंकि आप इन बेकार की चीजों से कुछ क्रिएटिव और यूज़फ़ुल चीज़ें बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको अपने पुराने सामान और कुछ मेहनत करने की ज़रूरत है.

तो चलिए जानते हैं पुरानी और बेकार हो चुकी चीज़ों को फिर से इस्तेमाल करने के कुछ बेहतरीन तरीके:

पुराने बैग

aajtak

पुराने बैग को फेंकने की ज़रूरत नहीं. इनकी मदद से आप एक वर्टिकल गॉर्डन बना सकते हैं. या फिर इन्हें नया लुक देकर इनमें अपनी ख़ूबसूरत तस्वीरों को सजा सकते हैं.

पुरानी टी-शर्ट

पुरानी टी-शर्ट या तो फेंकी जाती हैं या फिर उनका पोछा बनाया जाता है. लेकिन आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी के ज़रिये इनसे बहुत सी उपयोगी चीज़े बना सकते हैं. यहां दिखाए गए वीडियो को देख कर आप पुरानी टी-शर्ट से कुशन कवर, हैंड बैग, ब्रेसलेट आदि बना सकते हैं.

कांच की बोतल

nari.punjabkesari

कांच की बोतलों को आप गमले की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. इन्हें ऊन और फ़ेवीकोल की मदद से एक सुंदर फूलदान में भी तबदील कर सकते हैं.

बड़ी वॉल क्लॉक

nari.punjabkesari

अपने पुराने पड़े फर्नीचर के फट्टों को जोड़ लें और उसे गोल शेप में काट लें. इसके बाद उसपर नंबरिंग कर उसमें घड़ी की मशीन फिट करवा लें. फिर इसे अपने घर की किसी भी दीवार पर लगाएं.

पुराने टॉयर

aajtak

पुरान टायर्स को आप पेंट कर उनमें मिट्टी भर के पौधे लगा दें. या फिर इन्हें कवर कर के सोफ़े की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

पेपर बिन

b’Source:xc2xa0pintresst’

कॉर्न फ़्लेक्स के खाली डिब्बों से आप अपने लेटर्स और मैगज़ीन के लिए पेपर बिन बना सकते हैं. इसे अपने फ़ेवरेट कलर के पेपर से कवर करें. फिर इसे एक मैगनेट की सहायता से फ्रिज के पिछले हिस्से पर चिपका दें.

पुरानी दराज

pintresst

स्टोर रूम में पड़ी पुरानी दराज को आप कलर कर उसे शू-रैक, या फिर कॉर्नर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

विंडमिल वॉल क्लॉक

nari.punjabkesari

ख़राब हो चुकी वॉल क्लॉक को आंगन में लगा कर आप एक विंडमिल वॉल क्लॉक बना सकते हैं. इसके आस-पास फ़ोटोफ़्रेम लगाकर और भी ख़ूबसूरत लुक दिया जा सकता है.

दराज

diyncrafts

ख़राब हो चुकी दराजों को आप बाथरूम और कमरों में छोटी-छोटी अलमारी के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको इन्हें बस दीवारों पर कील की मदद से टांगना होगा.

टिशू बॉक्स

blogspot

टिशू बॉक्स के खाली हो जाने के बाद उन्हें दूसरी चीजे़ं रखने के लिए इस्तेमाल करें.

चॉकलेट बॉक्स

vikalp

खाली हुए चॉकलेट बॉक्स में आप अपने ज़रूरत की छोटी-छोटी चीजें जैसे सूई-धागा, बटन आदि रख सकते हैं.

चाय/कॉफी के कंटेनर

blogspot

इन्हें कलर या फिर पेपर से रैप कर के नया लुक दें. इसके बाद इन्हें आप पेन स्टैंड, डस्टबिन, आदि के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

कोक के ढक्कन

diyncrafts

कोक और बीयर के ढक्कन को इस्तेमाल कर आप मोमबती बना सकते हैं. इसके लिए बस आपको उसमें अपने बच्चों के बेकार हो चुके मोम के कलर्स और एक धागे को लगाना है.

टूटी हुई क्रोकरी

diyncrafts

टूटी हुई क्रोकरी को आप अपने गार्डन में Ground Cover की तरह यूज कर सकते हैं.

पुरानी सीढ़ी

diyncrafts

पुरानी सीढ़ी को आप Bookshelves की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं.

टूटी हुई प्लेट्स

टूटी हुई प्लेट्स को गार्डन में पौधे की Edging के रूप में यूज़ किया जा सकता है.

diyncrafts

पुराने बटन

diyncrafts

पुराने बटन्स से आप अपने लिए सुंदर सा ब्रेसलेट बना सकते हैं.

टूटे कप

diyncrafts

Bird Feeders के लिए आप टूटे हुए कप को इस्तेमाल करें.

टूटी हुई चेयर

diyncrafts

टूटी हुई कुर्सी से आप हैंगर बना सकते हैं.

साइकिल का रिम

diyncrafts

साइकिल के रिम को आप Pot और Pan Rack के रूप में इस्तेमाल करें.

पुराने कप

diyncrafts

पुराने कप को आप पर्दे के होल्डर के रूप में यूज़ कर सकते हैं.

पुरानी किताब

diyncrafts

पुरानी किताब को Shelves के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

हैं न काफ़ी क्रिएटिव, तो इसे अपने दोस्तों से शेयर करना न भूलें. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं