कुछ लोग महिला सुरक्षा की बात करने की बजाए उनके लिए कुछ करते हैं, उन्हीं में से एक है ये ऑटो वाला

Akanksha Tiwari

हिंदुस्तान में ‘महिला सुरक्षा’ सभी के लिये एक बड़ा सवाल है. देश की सड़कों पर आधी रात को कोई भी महिला बिना डरे नहीं घूम सकती, लेकिन कामकाजी महिलाओं को आधी रात में भी बाहर निकलना पड़ सकता है. ऐसी ही महिलाओं में नेहा दास भी है.

pixabay
वहीं जैसे ही नेहा अपने घर पहुंच कर उसे पैसे देने लगी, तो ऑटो वाले ने ये कह कर पैसे लेने से मना कर दिया कि ‘मैडम मैं इतनी रात में लड़कियों से कुछ नहीं लेता, उन्हें ठीक से घर पहुंचाना ज़्यादा ज़रूरी है.’

ऑटो वाले की ये बातें सुनकर नेहा ख़ुश तो थी ही साथ ही हैरान भी. शायद इसी वजह से अपनी पोस्ट के ज़रिये उसकी तारीफ़ किये बिना नहीं रह पाईं. नेहा के पोस्ट डालते ही कई लोग इस ऑटो वाले के फ़ैन हो गये.

काश! प्रवीन जैसी सोच हर किसी की होती, तो भी महिला रात में बाहर निकलने से न डरती. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं