दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने ‘तेरी मिट्टी’ गाना गा कर कोरोना वॉरियर्स को किया सलाम

Kratika Nigam

कोरोना वॉरियर्स के लिए देश के हर एक नागरिक का सिर सम्मान में झुका है. कभी उन पर फूल बरस रहे हैं तो कभी उनके लिए तालियां बज रही हैं. कोई उनके लिए गाने गा रहा है तो कोई कविताएं कह रहा है. अब दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल रजत राठौड़ ने भी कोरोना वॉरियर्स के लिए एक गाना गाया. ये गाना अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘केसरी’ का ‘तेरी मिट्टी’ है, जिसे बी प्राक ने अपनी आवाज़ दी है. इस गाने में हर उस जवान की कहानी है, जो देश पर शहीद हुआ है.

रजत ने ये गाना कोरोना वॉरियर्स के लिए गाया है. वीडियो में आप देख सकते हैं रजत गाने के साथ-साथ गिटार भी बजा रहे हैं.

रजत ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है,

ये गाना मेरी तरफ़ से उन सभी हीरो के लिए एक सम्मान है, जो इस संकट की घड़ी में एक वॉरियर की तरह लड़ रहे हैं. मैं डॉक्टर और सेना के जवानों को सैल्यूट करता हूं. ये गाना मेरे पसंदीदा गानों में से एक है. राठौड़ ने इस वीडियो को #DelhiPolice सहित कई हैशटैग के साथ पोस्ट किया. अभी तक इस पोस्ट को फ़ेसबुक पर लगभग 671 शेयर और 125 कमेंट और 1 हज़ार रिएक्शन मिल चुके हैं.

इस गानों को फ़ेसबुक यूज़र ने ख़ूब सराहा और अपने प्यार को कमेंट के ज़रिए रजत तक पहुंचाया. एक ने लिखा, बहुत-बहुत अच्छा, तो दूसरे ने लिखा, Superb.

आपको बता दें, इससे पहले अक्षय कुमार ने इस गाने को कोरोना वॉरियर्स के लिए रीक्रिएट किया था. इसके बोल बदलकर ‘सरहद पे जो वर्दी ख़ाक़ी थी अब उसका रंग सफ़ेद हुआ..’ किया गया था.

Life से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए ScoopWhoop हिंदी पर क्लिक करें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं