‘Human Library’ के ज़रिये आप दिल्ली में पढ़ पाएंगे इंसानों की कहानी और उनके जज़्बात

Jayant

हैदराबाद में देश की पहली Human Library खुलने के बाद अब बारी देश की राजधानी दिल्ली की है. यहां भी कुछ लोगों ने मिल कर इस कॉन्सेप्ट को शुरू किया है. इसमें भी आपको किताबे लेने की ज़रूरत नहीं, 20 मिनट के लिए आपको शख़्स मिलेगा और आपकी मनपसंद किताब की पूरी कहानी बताएगा.

दिल्ली में इसे 11 लोगों ने मिल कर शुरू किया है या यूं कहें कि 11 Human Books एक साथ आई हैं. इन Human Books से कहानी सुनने के लिए दिल्ली के कनॉट प्लेस का रुख करना पड़ेगा है लेकिन समय का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी है. दोपहर के 2 बजे से शाम 7 बजे तक इनकी सुविधा उठाई जा सकेगी.

इस कॉन्टेप्स को शुरू करने से पहले इन लोगों ने फ़ेसबुक के ज़रिए लोगों को तलाशा और उनके अनुभव को शेयर करने को कहा. इन लोगों को लगा कि Human Library एक अच्छा कॉन्सेप्ट है और सब ने मिल कर दिल्ली में इसकी शुरुआत की.

इसे शुरू करने से पहले एक इवेंट करवाया जा रहा है, जहां 500 से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है. हर किसी को Human Books के कॉन्सेप्ट से रू-ब-रू करवाने की कोशिश की जा रही है. 18 जून को होने वाले इस इवेंट का समय 2 बजे से 7 बजे तक रखा गया है.

तो आप भी इस इवेंट में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और इस नई तरह की लाईब्रेरी का मज़ा उठा सकते हैं.

Source: Human Library Delhi 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं