एक साल में 500 अपराधी पकड़ने वाले 5 जाबांज़! मिलिए दिल्ली पुलिस के Star Catchers से

J P Gupta

दिल्ली पुलिस ने साल 2017 में 1951 वॉन्टेड अपराधियों को पकड़ा था. ये संदिग्ध हत्या, लूटपाट, बलात्कार, वाहन चोरी जैसे अपराधों में लिप्त थे. ख़ास बात ये है कि इनमें से एक चौथाई से ज़्यादा वांछितों को सिर्फ़ 5 पुलिस वालों ने सलाखों के पीछे पहुंचाया है. दिल्ली पुलिस के गलियारों में ये Star Catchers के नाम से जाने जाते हैं. चलिए आपको मिलवाते है दिल्ली पुलिस के रियल सिंघम से.

ASI राजेश कुमार पहल- पंजाबी बाग पुलिस स्टेशन

freepressjournal

राजेश कुमार ने सबसे ज़्यादा 129 अपराधियों को उनके अंजाम तक पहुंचाया है. कमाल की बात तो ये है कि इन्होंने बतौर ड्राइवर अपनी सर्विस की शुरुआत की थी. इस बीच इन्होंने अपने सीनियर्स को कई अपराधियों को पकड़ने में मदद की. इन्होंने एक वांछित अपराधी को कैच करने के लिए ट्रांसपोर्टर की एक्टिंग की थी. राजेश के ज़ज्बे को देखते हुए इन्हें प्रमोट कर दिया गया और ये बन गए एएसआई. अब तक इन्होंने 1500 घोषित अपराधियों को पकड़ा है.

ASI भगवान सिंह- जामिया नगर पुलिस स्टेशन

sarkarijobnews

भगवान सिंह ने 107 अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया हैं. इनमें से एक शातिर अपराधी को पकड़ने में इनके 15 फ़ेल्ड अटेंप्ट लगे. लेकिन 4 महीने बाद आखिरकार उसे पकड़ लिया. उस अपराधी पर बलात्कार का आरोप था और बेल मिलने के बाद से ही वो फ़रार था.

ASI नरेश राणा- अलीपुर पुलिस स्टेशन

indiatimes

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं नरेश राणा, जो इन पांचों में से सबसे अनुभवी और उम्रदराज़ ऑफ़िसर हैं. इन्होंने 100 अपराधियों को पकड़ा है. इस साल की शुरुआत में भगवान सिंह ने अपनी इंटेलिजेंस से 15 साल से गायब 98 साल की महिला राजरानी को पकड़ा था. राजरानी पर अवैध शराब बेचने का आरोप था और ये बेल पाने के बाद से ही फ़रार थी.

ASI कृष्ण कुमार यादव-संगम विहार पुलिस स्टेशन

freepressjournal

कृष्ण कुमार ने दिल्ली पुलिस में बतौर हवलदार अपनी सेवा शुरू की थी. इसके बाद एक प्रदर्शन के दौरान कृष्ण घायल हो गए और डॉक्टर ने इन्हें ज़िदंगी भर न दौड़ पाने की बुरी ख़बर बताई. फिर किसी ने इन्हें बताया कि वो अपना इंस्पेक्टर बनने का सपना अब भी साकार कर सकते हैं, अगर वो वांछित अपराधियों को पकड़ने में अपना ध्यान लगाएं. पिछले साल कृष्ण ने 86 अपराधी पकड़वाए और उन्हें एएसआई के पद पर प्रमोट कर दिया गया.

ASI जगत सिंह जाटव- पालम विलेज पुलिस स्टेशन

jantakareporter

जगत सिंह ने बिजनौर से एक अपराधी को पकड़ने के लिए किसान का भेष धरा था. इसके बाद वो अपराधी को पकड़ने में कामयाब तो रहे, लेकिन उन्हें अपराधी के गांववालों के विरोध का समाना करना पड़ा था. मगर फिर भी वो अपनी सूझ-बूझ के साथ उसे दिल्ली लाने में कामयाब हुए थे. 2017 में जाटव 76 अपराधियों को पकड़ने में कामयाब हुए थे.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता और स्पेशल कमिश्नर, पुलिस दीपेंद्र पाठक ने इनके बारे में बात करते हुए कहा- ‘संदिग्ध और आपराधिक प्रवृति के क्रिमिनल्स को पकड़ना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती है. एक ऑफ़िसर को अपने दायित्व के साथ ही एक्स्ट्रा केयरफु़ल रहना होता है और साहस दिखाना होता है. कई बार ये अपराधी Sensitive Areas में रहते हैं, जहां इनके सपोटर्स की कोई कमी नहीं होती. एक छोटी सी ग़लती बहुत भारी पड़ सकती है. लेकिन फिर भी ये अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब रहते हैं.’
hindustantimes

इन सभी अफ़सरों को एक नॉर्मल ऑफ़सर की तरह ही पटरोलिंग, लॉ एंड ऑर्डर, कचहरी आदि जैसे रेगुलर कार्य दिए जाते हैं. लेकिन इसके साथ ही ये वॉन्टेड अपराधियों को भी धर दबोचने में कामयाब रहते हैं. एक वॉन्टेड अपराधी को ट्रेस करना और उसे अरेस्ट करने का जो रोमांच है, इन्हें काफ़ी पसंद है.

उम्मीद है दिल्ली पुलिस के इन Star Catchers से बाकी ऑफ़सर भी प्रेरित होंगे और देश की राजधानी को अपराध मुक्त बनाने में अपना सहयोग देंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं