लोग खाने के शौक़िन हो या न हों, हर किसी को साफ़-सुथरा खाना ही चाहिए होता है. जब हम किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाते हैं, तो हमारे दिमाग में होता है कि वहां काम करने वाले और मालिक खाने के स्वाद के साथ-साथ सफ़ाई का भी ध्यान रखता होगा. दिल्ली में खाने की जगहें तमाम हैं और उनका कोई न कोई इतिहास इस शहर के साथ भी जुड़ा है. इन्ही रेस्टोरेंट्स में से एक है काके-दा-होटल. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल के सामने बना ये होटल कई लोगों के लिए स्वाद का मंदिर जैसा है. हर दिन इस होटल में हज़ारों की संख्या में लोग खाना खाने आते हैं.
लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप इसे मंदिर नहीं जहन्नुम कहने लगेंगे. काके-दा-होटल की छत के इस वीडियो में वहां काम करने वाला एक शख़्स आटे को अपने पैर से गूंथ रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां Department of Food Safety in Delhi ने जांच की है.
So how many of you have heard about the great food at Kake – Da – Hotel? pic.twitter.com/lB9cLHA1W8
— kaveri (@ikaveri) February 19, 2017
इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने अपने गुस्से को अपने रिएक्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.