दिल्ली के इस फ़ेमस होटल में हाथों से नहीं, बल्कि पैरों से गूंधा जाता है आटा, वायरल हुआ वीडियो

Jayant

लोग खाने के शौक़िन हो या न हों, हर किसी को साफ़-सुथरा खाना ही चाहिए होता है. जब हम किसी रेस्टोरेंट या होटल में जाते हैं, तो हमारे दिमाग में होता है कि वहां काम करने वाले और मालिक खाने के स्वाद के साथ-साथ सफ़ाई का भी ध्यान रखता होगा. दिल्ली में खाने की जगहें तमाम हैं और उनका कोई न कोई इतिहास इस शहर के साथ भी जुड़ा है. इन्ही रेस्टोरेंट्स में से एक है काके-दा-होटल. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल के सामने बना ये होटल कई लोगों के लिए स्वाद का मंदिर जैसा है. हर दिन इस होटल में हज़ारों की संख्या में लोग खाना खाने आते हैं.

लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद आप इसे मंदिर नहीं जहन्नुम कहने लगेंगे. काके-दा-होटल की छत के इस वीडियो में वहां काम करने वाला एक शख़्स आटे को अपने पैर से गूंथ रहा है. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वहां Department of Food Safety in Delhi ने जांच की है.

इस वीडियो के आने के बाद लोगों ने अपने गुस्से को अपने रिएक्शन के साथ सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं