अपनी हाज़िर जवाबी के कारण अभी तक का Most Attractive Contestant बन चुका है ये देसी डेंटिस्ट

J P Gupta

रियलिटी शो, क़्विज़ शो और टॉक शो ने टीवी देखने का एक्सपीरियंस ही बदल दिया है. ये ऐसे शो होते हैं, जिन्हें देखने के बाद आप बोर नहीं होते, साथ ही इन्हें कहीं भी कभी भी देखने की शुरुआत की जा सकती है. और बात जब किसी इंटरनेशल क्विज़ शो की हो और साथ ही किसी भारतीय कंटेस्टेंट की, तो फिर क्या कहना.

karryon

सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसे ही एक शो के कंटेस्टेंट की बातें हो रही हैं, जो भारतीय होने के साथ ही एक पेशेवर डेंटिस्ट है. और ये सभी को पता है कि भारतीय कितने हाजिर जवाह होते हैं, वो न सिर्फ़ सामने वाले को करारा जवाब देना जानते हैं, बल्कि उन्हें नि:शब्द भी कर देते हैं.

दरअसल, ऑस्ट्रेलियन क़्विज़ शो Hard Quiz के होस्ट Tom Gleeson का पाला थेजा सुरापनेनी से हुआ, जो हैंडसम होने के साथ ही मज़ाकिया भी हैं. इनका परिचय देते हुए टॉम ने कहा कि- ‘मुझे लगता है कि आप मेरे शो पर आए अब तक के सबसे अट्रैक्टिव पर्सन हैं. ये पढ़ाकू टाइप के लोगों के लिये एक क़्विज़ शो है, तुम यहां क्या कर रहे हो?’

ख़ुद पर कसे गए तंज को भांपते हुए थेजा ने जवाब देते हुए कहा- मेरा चेहरा लाल हो रहा है और मैं नर्वस भी हूं. उनके इस शानदार जवाब को टॉम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिये सबके साथ शेयर किया है. उनके इस ट्वीट के बाद से ही इंरनेट पर चारों तरफ सिर्फ़ थेजा की ही बातें हो रहीं हैं. 

सोशल मीडिया के तमाम मंचों पर उनके लुक और अद्भुत ह्यूमर की ही चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर हो रही उनकी चर्चा पर एक नज़र आप भी डाल लीजिये-

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि, थेजा सुरापनेनी एक इंडियन डेंटिस्ट हैं, जो 90 के दशक में ऑस्ट्रेलिया आये थे. वो सचिन तेंदुलकर के फ़ैन हैं. हैरानी की बात तो ये है कि उन्हें ख़ुद भी नहीं पता था कि इस शो के ज़रिये वो इतने फ़ेमस हो जाएंगे.

Source: karryon

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं