कहा जाता है वो शैतान के कब्ज़े में थी, 300 साल बाद नन के लिखे ख़त को कर लिया गया है ट्रांसलेट

Komal

17वीं शताब्दी में एक नन थी. ऐसा कहा जाता था कि उस पर भूत का साया है. उसने उस वक़्त किसी कोड लैंग्वेज में एक लेटर लिखा था. अब उसे ट्रांसलेट कर लिया गया है. कहा जाता है कि शैतान ने उनसे ये सब लिखवाया था. 300 साल बाद पता चल गया है कि इसमें क्या लिखा था.

सिस्टर Maria Crocifissa Della Concezione ने लिखा था कि शैतानी ताकत उनके हाथ से ये सब लिखवा रही है. ये 1676 की बात है. 15 साल की उम्र से ये नन Sicily के एक कॉन्वेंट में रहती थी, वहीं ये लेटर मिला था.

नन ने कहा था कि एक सुबह ये लेटर उन्हें मिला था, उन्हें ये भी याद नहीं था कि ये उन्होंने कब लिखा था.

Catania के Ludum Science Centre के साइंटिस्ट्स ने इसे ट्रांसलेट किया है. इसके लिए उन्होंने उन सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल किया था, जो इंटेलिजेंस सर्विसेस द्वारा कोड्स का अर्थ समझने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं.

रिसर्चर्स ने बताया कि ये नन चीख कर बेहोश हो जाया करती थी, उसका कहना था कि शैतानी आत्माएं उसका इस्तेमाल कर रही हैं. इस लेटर को पूरा ट्रांसलेट नहीं किया जा सका है, लेकिन जितना ट्रांसलेट किया गया है, उससे ये साफ़ हो जाता है कि इसमें नकारात्मक बातें लिखी हुई हैं.

उसने भगवान और शैतान को ‘Dead Weights’ कहा है, जिसे उस समय आपराधिक मतान्तर समझा जाता था. लेटर में ये भी लिखा कि ये व्यवस्था किसी के लिए काम नहीं करती, इंसान ने ही भगवान को बनाया है. भगवान सोचता है कि वो मनुष्यों को मुक्त कर सकता है.

सेंटर के निदेशक Daniele Abate ने कहा कि उन्हें लगता है नन की भाषाओं पर अच्छी पकड़ रही होगी, तभी उसने ये कोड बनाया. उसे Schizophrenia जैसी कोई बीमारी भी रही हो सकती है, जिसके कारण वो शैतान की बातों की कल्पना करने लगी होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं