इन 10 Illustrations से हर वो इंसान इत्तेफ़ाक़ रखेगा, जो रोज़ाना बस से ट्रैवल करता है

Kratika Nigam

सुबह-सुबह बस स्टैंड पर लोगों की भीड़ 

भइया रोको-रोको 
भइया ज़रा टिकट देना 
स्टैंड पर रोक कर चलना

Bus से सफ़र करने वाले इन सब बातों से पूरी तरह से इत्तेफ़क़ रखेंगे. जहां लोग कम किराये के चलते बसों में जाना पसंद करते हैं, घंटों बस स्टैंड पर वेट करते रहते हैं. जैसे ही बस में चढ़ते हैं शुरू होता है अजीब-अजीब लोगों से मिलने का सफ़र. कभी कोई छूकर चला जाता है, तो कोई घूरता रहता है, कोई कब पॉकेट मार देता है पता ही नहीं चलता? बस में मिलने वाले ऐसे ही लोगों को हमने Illustrations के ज़रिए बताने की एक कोशिश की है, जो हमें लगता है आपको पसंद आएगी और आप इससे इत्तेफ़ाक़ भी रखेंगे:

ये Illustrations कैसे लगे हमें कमेंट बॉक्स में बताइएगा ज़रूर. Life से जुड़े और आर्टिकल पढ़ने के लिए क्लिक करें.

Design By: Saloni Priya

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं