इस डिलीवरी बॉय को नौकरी पर रखने के लिए ट्विटर पर सब Zomato को थैंक्यू बोल रहे हैं

Kundan Kumar

दूसरों को प्रोत्साहित करने के लिए ज़रूर नहीं कि आप ज़िंदगी में बड़े और महान काम करें, हम सामान्य रोज़मर्रा के काम से दूसरों की हौसला अफ़जाई कर सकते हैं.  

Snap From Twitter

@tfortitto ट्विटर हैंडल ने कल एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें तीन पहियो वाली हाथ साइकिल को एक व्यक्ति चला कर कहीं जाता दिखता है. वीडियो जब ज़ूम होती है, तब साफ़ हो जाता है कि वह एक फ़ूड डिलीवरी पर्सन है, जो शायद कहीं खाना पहुंचाने जा रहा है.  

कल से अबतक इस वीडियो को 55 हज़ार बार देखा जा चुका है, साढ़े तीन हज़ार लोगों ने री-ट्वीट किया और सात हज़ार से ज़्यादा लोगों ने लाइक किया है.  

वीडियो को अपलोड करने वाले Honey Goyal ने इसके लिए फ़ूड डिलीवरी कंपनी Zomato को शुक्रिया अदा किया, साथ ही साथ वीडियो पर कमेंट करने वाले कई लोगों ने @ZomatoIN को टैग कर ध्नयवाद किया है, हालांकि अभी तक इस वीडियो पर Zomato की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ये वीडियो राजस्थान के ब्यावर शहर की है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
दिल्ली में सिर्फ़ महिलाओं के लिए बनेंगे 250 पार्क, लोग बोले- ‘आदमियों ने क्या पाप किया है?’
चोर ने 9 साल बाद लौटाए मंदिर से चोरी किए हुए गहने, कहा- ‘बुरे सपने आते हैं, ठीक से सो नहीं पाता’
Zero Shadow Day के मौके पर नहीं दिखी लोगों को ‘परछाई’, महाराष्ट्र की जनता ने शेयर की अद्भुत Pics
40 बच्चों का एक ही बाप, नाम है ‘रूपचंद’, लेकिन ये ‘रूपचंद’ है कौन ये किसी को भी नहीं मालूम!
मई के महीने में AC बेचें या Rain Coat दिल्ली में दुकानदार हैं परेशान, सोशल मीडिया पर Memes की बारिश
97% अंक हासिल करने के बावजूद भी 10वीं में फ़ेल हो गई भावना, जानिए आख़िर क्या मामला है