कुछ चीज़ें इतनी ख़ूबसूरत होती हैं कि उन्हें एक बार नहीं, बार-बार देखने का दिल करता है. अफ़सोस तब होता है, जब लाख कोशिशों के बाद भी हम इन्हें अपना नहीं बना पाते.
अब 41 वर्षीय Chad Knight नामक 3D आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई इन कलाकृतियों को ही देख लीजिए. वैसे तो ख़ूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता, लेकिन अगर होता तो शायद ये उसमें ये अव्वल नबंर पर होती. इन मूर्तियों को देख कर कोई भी शख़्स पहली नज़र में इनका दीवाना हो जाएगा. पर दुख की बात ये है कि इनका लुत्फ़ आप सिर्फ़ फ़ोटोज़ में ही उठा सकते हैं, क्योंकि ये कलाकृतियां असली नहीं बल्कि डिजिटल हैं.
ये डिजिटल तस्वीरें देखने के बाद आप यही कहेंगे कि काश, ये मेरी होती.