Sarahah App पर गुमनामी का फ़ायदा उठा कर, घिनौनी सोच का प्रदर्शन भी कर रहे हैं कुछ लोग

Komal

कल हमने आपको इन दिनों सोशल मीडिया पर छाये Sarahah App के बारे में बताया था. जो कुछ भी झिझक, शर्म या डर के कारण लोग किसी से कह नहीं पाते थे, इस App के ज़रिये कह दे रहे हैं. इस App की ख़ासियत ये है कि इसमें आपकी पहचान गुप्त रखी जाती है और बात भी पहुंचा दी जाती है.

इसी का फ़ायदा उठा के किसी आशिक़ ने अपनी मुहब्बत का इज़हार कर दिया, तो किसी ने अपने क्रश की गर्लफ्रेंड पर खुन्नस निकाल ली. आज हम आपको इस App का दूसरा पहलू भी दिखा रहे हैं.

इस App में सन्देश भेजने वाले का नाम नहीं आता, इसका फ़ायदा उठा कर कई लोगों ने अपनी गन्दी सोच भी लोगों को मेसेज में भेजी. कई लोगों को गालियों भरे अश्लील मेसेज भी भेजे गए हैं. हम आपको ऐसे ही कुछ मेसेज दिखा रहे हैं, जिन्हें पढ़ कर शायद आपका मन भी घिन से भर उठेगा. ये सन्देश दिखाते हैं कि आपसे सोशल मीडिया पर जुड़े लोग भी आपके बारे में कितनी गन्दी सोच रख सकते हैं.

गुमनामी का फ़ायदा उठा कर घिनौनी सोच का प्रदर्शन कर रहे लोगों को शायद लग रहा होगा कि उनका कोई पता नहीं लगा सकता. ऐसे लोगों को जान लेना चाहिए कि अभद्रता और गाली-गलौच साइबर क्राइम में आते हैं. यदि उनके मेसेज की रिपोर्ट की गयी, तो पुलिस न सिर्फ़ उन्हें ढूंढ निकालेगी, बल्कि उनके खिलाफ़ कार्रवाही भी कर सकती है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं