60 से 80 मिलियन साल पहले बंगाल की खाड़ी भरी थी द्वीपों के समूह से, रिसर्च से आई बात सामने

Jayant

रिसर्च से खुलासा हुआ है कि एक वक़्त में बंगाल की खाड़ी में द्वीपों की श्रंखला हुआ करती थी, बिलकुल Indian Ocean की ही तरह. ये रिसर्च Oceanographers द्वारा की गई है. इसके मुताबित करीब 60 से 80 मिलियन साल पहले इस जगह पर कई द्वीप हुआ करते थे.

इस रिसर्च के मुताबिक इन द्विपों के विलुप्त होने का मुख्य कारण था गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी का इसमें मिलना और इसके जल स्तर में लगातार वृद्धी होना.

National Institute of Oceanography के प्रोफ़ेसर K.S. Krishna का कहना है कि ‘आज हमें कुछ द्वीपों के हिस्से दिख जाते हैं, लेकिन अब ज़्यादातर द्वीप पानी के अंदर समा गए हैं. ये सच है कि कभी बंगाल की खाड़ी में कई द्वीप हुआ करते थे’.

इस रिसर्च में करीब तीन दशकों का वक़्त लगा है. इसमें दुनिया के कई अलग-अलग वैज्ञानिकों की मदद ली गई है और इसके बाद इस रिसर्च के निष्कर्ष पर पहुंचा गया है.

अभी भी उन लाखों साल पुराने द्वीपों के कुछ हिस्से यहां दिख जाते हैं. इनके बनने का कारण भी इस रिसर्च से सामने आया है. रिसर्च के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के अंदर एक वक़्त कई ज्वालामुखी थे, जिनके फटने के कारण निकले मलबे ने इन द्वीपों को जन्म दिया था.

हमारी प्रकृति ने अपने अंदर कई राज छिपा रखे हैं, ऐसी रिसर्च उन राज़ों को खोलने और हमें अपनी प्रकृति को और बेहतर जानने में मदद करती है. 

Image Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं