इन 14 फ़ोटोज़ में देखिए दुनिया भर के डॉक्टर्स-नर्स कैसे लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं

J P Gupta

दुनियाभर के 179 देशों में अब तक 252,753 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इस महामारी के चलते विश्व में अब तक 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जानकारों के मुताबिक पूरी दुनिया इस दौर के सबसे बडे़े सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट का सामना कर रही है.

इसके लिए हमारे स्वास्थ्य कर्मी दिन रात एक किए हुए हैं. वो न सिर्फ़ संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं, बल्कि उनके लिए ख़ुद की जान भी दांव पर लगा रहे हैं. ऐसे में हमारा ये फर्ज़ बनता है कि हम भी उनके काम को और न बढाएं और जितना हो सके घर में रहें. 

मेडिकल प्रोफ़ेशनल्स यानी करोना वायरस फ़ाइटर्स के बिना हम ये जंग नहीं जीत पाएंगे. इसलिए वो स्वयं आगे आकर हमें भी इस जंग को जीतने में मदद करने की गुज़ारिश कर रहे हैं. इसके लिए सोशल मीडिया पर Stay Home: Save Lives नाम का एक कैंपेन चलाया जा रहा. इसके ज़रिये दुनिया भर के डॉक्टर/नर्स लोगों को घर में रह कर उनकी मदद करने का आग्रह कर रहे हैं. आप भी देखिए:

1.

facebook

2.

facebook

3.

reddit

4.

twitter

5.

twitter

6.

instagram

7.

twitter

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

twitter

घर पर रह कर आप न सिर्फ़ ख़ुद को सुरक्षित रखेंगे बल्कि इन फ्रंट लाइन फ़ाइटर्स की मदद भी करेंगे. इसके अलावा जो मरीज़ अस्पताल में ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं उनकी भी आप अप्रत्यक्ष रूप से मदद करेंगे. क्योंकि हॉस्पिटल में ज़रूरी सामान जैसे मास्क, दवाइयों आदि की भी कमी अब सामने आ रही है. इसलिए कोरोना से जंग को जीतने के लिए हमें जब तक ज़रूरी न हो हॉस्पिटल जाने से बचना चाहिए.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं