इंग्लैंड में ये कुत्ता एक नहीं बल्कि दो-दो नाक के साथ पैदा हुआ है लेकिन वो स्वस्थ भी है और ख़ुश भी

Vishu

कुत्तों की सूंघने की क्षमता बेहद तेज़ होती है, लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक ही कुत्ते की अगर दो नाक हों, तो उसकी सूंघने की क्षमता में कितनी वृद्धि हो सकती है?

जी नहीं, ये कोई मज़ाक नहीं है और इंग्लैंड में वाकई वेलिस नाम का एक कुत्ता दो नाक के साथ पैदा हुआ है. ख़ास बात ये है कि वेलिस एक जन्मजात डिफ़ेक्ट के बावजूद ये कुत्ता पूरी तरह से स्वस्थ और ख़ुश है. इसका ज़्यादातर वक्त अपने बेस्ट फ़्रेंड सनी के साथ ही बीतता है.

वेलिस को पिछले साल Lana Culley ने एडॉप्ट किया था. लाना ने इस कुत्ते की आकर्षक लेकिन अजीब नाक के चलते ही इसे एडॉप्ट किया था.  उन्होंने कहा कि ‘ये कुत्ता बेहद शानदार है और हम जानते हैं कि हमें ऐसा Golden Retriever ढूंढने पर भी नहीं मिलेगा. हमारे पास पहले से ही एक Golden Retriever है और ये दोनों वाकई में एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. वेलिस सामान्य कुत्तों से थोड़ा अलग दिखाई देता है और इसी के चलते उसे काफी अटेंशन भी मिलता है. इसका चेहरा भी काफ़ी हद तक सनी से ही मिलता है.’

लाना ने कहा कि ‘हम जब भी वेलिस की तस्वीर को ऑनलाइन डालते हैं, तो हमें लोगों के बेशुमार कमेंट्स मिलते हैं. वेलिस के बर्थ डिफ़ेक्ट के बावजूद लोग इसे ऑनलाइन ख़ूब प्यार देते हैं और इसे बेहद क्यूट बताते हैं. हम कभी नहीं चाहेंगे कि वेलिस में किसी भी तरह का बदलाव आए.’ 

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं