कुत्ते ने किया कमाल! ज़िन्दा दफ़नाये गए एक महीने के बच्चे को सूंघ कर बचायी उसकी जान

Komal

एक कुत्ते ने आश्चर्यजनक तरीके से एक महीने के नवजात की जान बचा ली है. इस बच्चे को खेत में ज़िन्दा दफ़ना दिया गया था. सूंघने की गज़ब की क्षमता का परिचय देते हुए कुत्ते ने उसे ढूंढ निकला और इस तरह बच्चे की जान बच गयी.

चीन की निवासी, कुत्ते की मालिक Yang Jiali अपने कुत्ते को ढूंढने बाहर गयी थी. घटना 6 मई की है, उसने कुत्ते को एक खेत में एक जगह खोदते हुए पाया. दरअसल, कुत्ते ने बच्चे को सूंघ लिया था और तभी वो इस जगह की और भाग पड़ा था. 

जब Yang ने वहां एक सफ़ेद कपड़े में लिपटे बच्चे को देखा, तो वो दंग रह गयी. बच्चा रो रहा था और उसके मुंह में मिट्टी भरी हुई थी. बच्चे को Wutan Town में पास के एक क्लिनिक में ले जाया गया. डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की हार्ट बीट धीमी है और उसके शरीर का तापमान भी सामान्य से कम है. डॉक्टर्स को उम्मीद है कि बच्चा स्वस्थ हो जायेगा.

पुलिस का मानना है कि बच्चे के परिजनों ने उसे मृत समझ कर यहां दफ़ना दिया होगा. बच्चे के परिजनों को खोजा जा रहा है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं