हॉस्पिटल में भर्ती अपने मालिक के इंतज़ार में 8 दिनों तक बाहर ही बैठा रहा Marrom नाम का ये डॉग

Jayant

आज-कल सोशल मीडिया पर Marrom नाम का कुत्ता स्टार बना हुआ है. ब्राज़िल के एक हॉस्पिटल के बाहर ये कुत्ता लगातार 8 दिनों तक बैठा रहा. कारण था उसके मालिक का हॉस्पिटल में इलाज चलना.

 

Sandro नाम के शख़्स को जब हॉस्पिटल लाया गया, तब उसके साथ ये कुत्ता साथ आया था. लेकिन हॉस्पिटल में कुत्ते का अंदर आना मना था. इस कारण उसे बाहर कर दिया गया. लेकिन Marrom नाम का ये कुत्ता हॉस्पिटल के बाहर ही बैठ गया.

आठ दिनों तक ये कुत्ता उसी जगह बैठा रहा और अपने मालिक के ठीक होने का इंतज़ार करता रहा. शुरू में लोगों को इसे देख कर डर लगता था, लेकिन हॉस्पिटल के स्टाफ़ को इसका कारण समझ आ गया था, उन्होंने उसके बैठने की जगह पर एक पोस्टर लगवा दिया, जिस पर कुत्ते के वहां बैठे होने का कारण लिखा था.

जब Sandro ठीक हो कर हॉस्पिटल से बाहर आए तब उन्हें समझ आया कि उनका कुत्ता Marrom स्टार बन चुका है. पूरा मीडिया इस ख़बर को कवर करने के लिए उनके इंतज़ार में खड़ा है.

कहते हैं कि कुत्ते से वफ़ादार कोई नहीं होता. इससे अच्छा दोस्त मिल पाना किसी के लिए भी मुश्किल है. Marrom इसका सबसे बड़ा उदाहरण है.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं