सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि इस डॉगी का फ़ेस इंसानों जैसा है… आपको क्या लगता है?

Rashi Sharma

दोस्तों सोशल मीडिया पर आपने कई लोगों को अपने पालतू जानवरों के साथ फ़ोटोज़ पोस्ट करते हुए देखा होगा, खासतौर पर डॉग्ज़ के साथ. कई बार ये फ़ोटोज़ इतनी क्यूट होती हैं कि मिनटों में ही वायरल हो जाती हैं. ऐसे ही एक डॉग की फ़ोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन ये फ़ोटो डॉग की क्यूटनेस की वजह से नहीं, बल्कि उसके चेहरे के कारण वायरल हो रही है. सोशल मीडिया यूज़र्स का कहना है कि इस डॉग का चेहरा बिल्कुल इंसान जैसा है.

तो चलिए पहले आप भी देखिये इस डॉग की फ़ोटो जिसका नाम Yogi है और इसने ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है.

daily mail के अनुसार, इस डॉग की मालकिन का नाम Chantal Desjardins है और वो Massachusetts में रहती हैं. Chantal के एक फ़्रैंड ने Reddit पर पोस्ट की, जिसके बाद लोगों ने इसकी तुलना इंसानी चेहरे से करना शुरू कर दिया और ये डॉग इंटरनेट पर छा गया.

Yogi की पॉपुलैरिटी को देखते हुए मीडिया भी Chantal के घर तक पहुंच गई. मीडिया से बात करते हुए Chantal ने बताया, वो तो अपने डॉगी को एक साधारण डॉग जैसा ही देखती थीं. लेकिन जब लोगों ने Yogi के फ़ेस की तुलना ह्यूमन फ़ेस से की तो उनको भी आश्चर्य हुआ.

सोशल मीडिया पर लोगों ने Yogi के फ़ेस की तुलना इंसान के चेहरे से करने के अलग-अलग तरह से उसकी फ़ोटो के साथ आदमी के चेहरे का कोलाज बनाकर शेयर किया। लोगों ने इस डॉग के लिए बोला कि इसका चेहरा बिलकुल इंसान जैसा है.

तो चलिए अब आप भी देखिये कि लोगों ने कैसे-कैसे मज़ेदार ट्वीट किये Yogi की फ़ोटो पर:

अगर आपको भी लगता है कि इसका चेहरा ह्यूमन फ़ेस जैसा है तो कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया दें.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं