D&G जैसा बड़ा ब्रैंड, बेच रहा है भारत के ट्रकों से उठाये देसी Designs. क्या सोचा था, पता नहीं चलेगा?

Akanksha Thapliyal

Dolce & Gabbana अपने महंगे डिज़ाइनर कपड़ों के लिए मशहूर है. हाल ही में इस ब्रैंड ने लक्ज़री होम Appliance बनाने वाली कंपनी, Smeg के साथ मिल कर टोस्टर, जूसर-मिक्सर, कॉफ़ी मेकर, ब्लेंडर का लक्ज़री कलेक्शन लॉन्च किया.

इस कलेक्शन में जिन चटखदार, बोल्ड रंगों का इस्तेमाल किया गया, D&G ने कहा कि उन्होंने इटली के पास बसे Mediterranean आइलैंड, Sicily से प्रभावित हो कर ऐसे ब्राइट कलर का इस्तेमाल किया है.

झूठ!

जब हमने इन Designs को देखा, तो सच सामने आ गया. ये Designs, जिन्हें D&G जैसा बड़ा ब्रैंड अपनी इंस्पिरेशन बना कर Milan के जाने-माने फ़र्नीचर फ़ेयर में बेच रहा है, वो असल में भारत की सड़कों से लिए गए हैं.

हम ऐसा क्यों कह रहे हैं, ये आपको इस डिज़ाइन को देख कर समझ आ जाएगा.

भारत के Highway पर फ़र्राटे लगाते ट्रक तो देखे ही होंगे? आपको नहीं लगता, इन प्रोडक्ट्स का डिज़ाइन इनसे काफ़ी मिलता-जुलता है?

मिलता-जुलता क्या, Same-to-Same है. इनके सारे प्रोडक्ट्स देखेंगे, तो आपको आने यहां के रंग-बिरंगे ट्रकों की याद आ जाएगी.

ये रहे दोनों के डिज़ाइन, आप ख़ुद Compare कर लीजिये.

यार लोग अपनी चीज़ उठा भी लेते हैं और क्रेडिट भी नहीं देते.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं