अगर आज मेरी मदद नहीं करोगे, तो मेरे मरने के बाद कैंडल मार्च मत निकालना: दहेज पीड़ित महिला

Kundan Kumar

महिलाओं के प्रति हिंसा इस देश के लिए नई बात नहीं है. हर रोज़ अख़बार ऐसी ख़बरों से पटे होते हैं. दहेज जैसी कुप्रथा से हम सालों से लड़ रहे हैं, लेकिन हर नई घटना पिछली घटना से बड़ी और वीभत्स होती है. ऐसी ही एक वीभत्स घटना चंडीगड़ की है.

b’Representational Image:xc2xa0 Source’

एक महिला दहेज के कारण घरेलू हिंसा की शिकार हो रही थी, सालों से वो न्याय की लड़ाई लड़ रही है. The Tribune की रिपोर्ट के अनुसार, महिला की मुलाक़ात गुरविंदर सिंह नाम के एक कैब ड्राइवर से हुई. दोनों के बीच दोस्ती हुई. महिला का विश्वास जीतने के बाद उसने कथित रूप से उसके पेय पदार्थ में ड्रग्स मिला दिया. स्थिति का फ़ायदा उठा कर उसने यौन हिंसा की और अपनी इस हरकत का रिकॉर्डिंग भी की.

b’Representational Image’

महिला ने बहादुरी दिखाते हुए थाने में जा कर रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़ित महिला बताती है कि जब वो पुलिस के पास गई, तो पुलिस उल्टे उसको ये समझाने लगी को आरोपी के साथ शादी कर ले, क्योंकि आरोपी के पास उसका MMS है, उसकी इज़्ज़त दांव पर लगी है.

Source

उसे आरोपी से शादी करनी पड़ी लेकिन शादी के बाद भी महिला की स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया. अब लड़का और उसके पिता लड़की को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगे.

Source

रिपोर्ट में दर्ज है कि पीड़िता की मां ने शादी के दौरान 4.5 लाख और शादी के बाद 2.5 लाख आरोपी को विदेश जाने के लिए दिए थे, लेकिन उनकी भूख इतने से शांत नहीं हुई. वो महिला को लगातार पैसों के लिए परेशान करते रहे और पिछले साल उसे जलाने की कोशिश भी की. महिला के शरीर का 50 प्रतिशत हिस्सा जल गया, उसका इलाज अभी भी चल रहा है.

b’Representational Image: Source’

ये दर्दनाक दास्तां यहां भी नहीं रुकी, उसका आरोपी पति और पिता पीड़िता का पीछा करने लगते हैं और उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं. पिछले सप्ताह की शुक्रवार को जब महिला सड़क पर जा रही थी, तो उसके पति ने आधे जले शरीर पर पेट्रोल फ़ेंका.

महिला का कहना है कि इतना कुछ होने के बावजूद वो लगातार पुलिस जांच की मांग कर रही है, लेकिन पंचकुला पुलिस उस पर केस वापस लेने के लिए दबाव बना रही है.

Source

पुलिस ने महिला के आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि वो बस प्रक्रिया का पालन कर रही है और अगर उसका पति दोषी पाया गया, तो उसके ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया जाएगा.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारी न्यायव्यवस्था उस महिला के साथ न्याय करे. इस महिला की कहानी आप यहां सुन सकते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल