रोमांटिक रिलेशनशिप में महिलाओं को पसंद आते हैं Dominating मर्द

Komal

अध्ययनों से पता चला है कि औरतों को Dominant मर्द ज्यादा Attract करते हैं, यानी वे मर्द जिनका सामाजिक प्रभुत्व अधिक हो और वो Leadership Position में हों. इसके उलट मर्दों को वो औरतें ज्यादा Attract करती हैं, जो संवेदनशील और विनम्र होती हैं.

ccli.org

The Journal Human Nature में पब्लिश रिपोर्ट बताती है कि आदर्श मर्द और औरत की विद्यमान परिभाषा में फिट होने वाले लोग विपरीत सेक्स को ज़्यादा आकर्षित करते हैं. ये बात 262 सिंगल एशियाई अमेरिकन लोगों पर किये गए एक एक्सपेरिमेंट के परिणामों के बाद सामने आई है.

Movienasha

एक डेटिंग ऐप द्वारा किये गए Experiment में इन लोगों को विपरीत सेक्स के लोगों से कुछ मिनट बात करने का मौका दिया गया और उसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या वह उस इंसान को दोबारा डेट करना चाहेंगे?

Learnfrenchlanguagequick

दूसरी डेट के लिए चुने गए लोगों के डीएनए और जींस की जांच की गई. चुने गए मर्दों के डीएनए में पाया गया कि उनका जेनेटिक मेक-अप ऐसा है कि वे अधिक सामाजिक प्रभुत्व और नेतृत्व का गुण रखते हैं. वहीं चुनी गयी औरतों के डीएनए में ऐसा जीन पाया गया, जिससे वे अधिक सामाजिक और मानवीय संवेदनाओं को महसूस करने वाली बनती हैं. औरतों को ऐसा पार्टनर चाहिए होता है, जो Competitive हो पर उनके साथ विनम्रता से पेश आये.

Feature Image Source: Alphanextdoor

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं