ट्रंप ने की फ़्रांस के पोप से मुलाक़ात, तस्वीरें देख कर लगता है कि ये मीटिंग ज़बरदस्ती करवाई गई थी

Jayant

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वैसे तो दुनिया के सबसे ताकतवर शख़्स हैं. लेकिन उनकी छवि कुछ इस तरह की है कि कोई भी उनसे मिल कर ज़्यादा खुश नहीं होता. अरे! ऐसा हम नहीं कह रहे, हाल ही में आईं कुछ तस्वीरें पूरा किस्सा बयां कर रही हैं. कुछ दिनों पहले ट्रंप और उनकी पत्नी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी पत्नी ने उनका हाथ पकड़ने से मना कर दिया था.

लेकिन इस बार की तस्वीरें उनकी पत्नी की नहीं, बल्कि धर्म गुरु की हैं. डोनाल्ड ट्रंप फ़्रांस के दौरे पर हैं और इसी कड़ी में वो पोप से मिले. पोप से मिलने की खुशी ट्रंप के चेहरे पर साफ़ दिख रही थी. लेकिन पोप और उनके साथी ट्रंप से मिल कर बिलकुल भी खुश नहीं दिखे और जैसे ही ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं, लोगों ने ट्रंप के काफ़ी मज़े लिए.

ट्रंप से पहले भी कई अमेरिकी राष्ट्रपति पोप से मिल चुके हैं, लेकिन हर बार उनके चेहरे पर मुस्कान होती थी, लेकिन इस बार वो मुस्कान कहीं गायब थी. ये था ट्रंप का तड़का कि अच्छा ख़ासा मुस्कुराता चेहरा भी इनसे मिल कर दुखी सा दिखने लगता है. 

Image Source: Bored Panda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं