भारत के इस गांव में होता है सबसे पहले सूर्योदय, क्या आप जानते हैं इस ख़ूबसूरत जगह के बारे में?

Akanksha Tiwari

हरी-हरी वादियां, सुबह उगता हुआ सूरज और उसकी ललिमा, ये नज़ारा सोच कर ही मन ख़ुश हो गया. ख़ैर, शहर में रहने वाले कई लोगों की सुबह इतनी देर से शुरू होती है कि वो उगते हुए सूरज का आनंद नहीं ले पाते. वैसे सूरज से याद आया, क्या आप जानते हैं कि देश में सबसे पहले सूर्योदय कहां होता है?

Traveller

ये ख़ास जानकारी आपके लिए:

1999 में अरुणाचल प्रदेश स्थित डोंग  नामक जगह की खोज की गई, तो पता चला कि देश में सबसे पहले सूर्योदय यहीं होता है. कहने को ये हमारे देश का हिस्सा है, लेकिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में काफ़ी फ़र्क है. डोंग समुद्र तल से 1,240 मीटर ऊपर ब्रह्मपुत्र  की सहायक नदियों लोहित और सती  के संगम पर स्थित है.

thenortheasttravelblog

चाइना-म्यांमार बॉर्डर पर मौजूद ये भारत की ऐसी जगह है, जहां सुबह साढ़े चार बजे सूर्योदय हो जाता है. मतलब बाकि राज्यों से करीब डेढ़ घंटा पहले. सुबह के इस ख़ूबसूरत नज़ारे को देखने के लिए, पर्यटक लगभग 8 किलोमीटर तक पैदल चल कर यहां आते हैं.

tourismguideindia

अंजॉ ज़िले में स्थित डोंग सूर्य की पहली किरण का गवाह है. वैसे हमें पता है आप घूमने-फिरने के शौकीन न भी हों, तो भी ये अद्भुत दृश्य देखने के लिए वहां ज़रूर जाएंगे.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं