निर्दीय मालिक की वज़ह से सड़क पर बेहोश होकर गिरा गधा, एक नेक इंसान ने दी नई ज़िंदगी

Akanksha Tiwari

दुनिया में सबसे आसान शब्द है किसी को भी गधा कहना. अकसर हम लोग गुस्से में अपने दोस्तों और भाई-बहनों को गधा बोल जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि गाली देने के लिए सबसे आसान शब्द यही लगता है. मगर गधों की ज़िंदगी कैसी होती है ये कोई भी महसूस नहीं कर सकता, न ही बेज़ुबान जानवर ये बता सकता है कि उस पर क्या बीत रही है. शायद यही वज़ह है कि गधे पर हो रहे अत्याचार का एक नया मामला सामने आया.

घटना स्पेन के सेगोर्बे की है, जहां लापरवाह मालिक की वज़ह से पूरी तरह से थका हारा गधा सड़क पर गिर गया. पुलिस जांच में मालिक के पास से काफ़ी कमज़ोर कुत्ते भी मिले हैं. उन सभी कुत्तों को पुलिस ने कस्टडी में लेकर एक बचाव संगठन को सौंप दिया है. वहां मौज़ूद एक नेक व्य़क्ति को पता था कि गधे को बचाया जाना चाहिए, इसीलिए उसने गधे की मदद के लिए El Refugio del Burrito (RDB) टीम को बुलाया.

13 मार्च को आरबीडी ने स्थानीय अदालत और स्थानीय पुलिस को एक ज़रूरी नोटिस भेजा, लेकिन फिर भी कुछ नहीं हुआ. आखिर में आरबीडी ने Changeon.org पर एक अभियान शुरू किया और कुदरत का करिश्मा देखिए, 13 घंटे से कम समय में, 12,000 से अधिक लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए.

इस अभियान ने स्थानीय अदालत को कार्रवाई करने में मदद की और 14 मार्च की सुबह, बचाव दल गधे को लेने के लिए पहुंच गए. गधे के मालिक ने उसे देने से इंकार किया. इस बार लोग और क़ानून गधे के पक्ष में थे और अधिकारियों ने उसे बचाने के लिए जब़्त कर लिया. बचाव दल ने गधे का नाम ‘विदा’ रखा जिसका अर्थ होता है ‘जीवन’.

विदा जैसे गधों की सहायता के लिए आप 6 डॉलर दान कर सकते हैं, जिससे वो एक हफ़्ते की घास खा सकें.

Source : thedodo

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं