किसी भी पार्टी की शुरुआत एक या दो ड्रिंक्स के साथ होती है, पर जैसे-जैसे पार्टी का टाइम बढ़ता जाता है, लोगों की ड्रिंक्स भी एक से चार हो जाती है. आखिर में किसी के अंदर का मजनू जाग उठता है, तो कोई नशे में ख़ुद को सुपरमैन समझने लगता है. कई तो इधर-उधर गिरते हुए भी दिखाई देने लगते हैं. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही पियक्कड़ों की तस्वीरें लेकर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी अपने किसी ऐसे ही दोस्त को याद करने लगेंगे.
इसका तो हो गया हैप्पी बर्थडे.
वैसे इस पार्टी के लिए कितना चार्ज है?
ये हो क्या रहा है?
No Comments.
साहब, बीबी और शराब.
इधर चला मैं, उधर चला मैं.
पहले ही मना किया था न?
भाई ये सब ठीक नहीं हो रहा!
सर कुछ भूल तो नहीं रहे?
इस समंदर की सवारी महंगी पड़ सकती है.
वीरू की जोड़ी आगे निकल गई है.
ये क्या हुआ? कैसे हुआ? कब हुआ?
पीने के बाद सब शेर हो जाते हैं.
ओ… ओ… ओ…
इसे कहते हैं असली Booze.
कहा था ये पीने के बाद ड्रामे करती है.
इस मामले से हमें दूर रखें.
इसलिए कहते हैं कम पिया करो.
वाह मेरे शेर.
कसम से कोई समझाओ इसे.
अब समझ आया लोग क्यों कहते हैं Don’t Drink And Drive.