Durex का स्पेशल पैक ख़रीदने पर आप किसी की जान बचा सकते हैं. इससे अच्छी पहल क्या होगी!

Sanchita Pathak

2015 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 2.11 मिलियन लोग एड्स के साथ जी रहे हैं. हालांकि पिछले दशक के मुक़ाबला इस दशक में HIV पीड़ितों की संख्या में 50% कमी आई है.

The Hindu के अनुसार, दुनिया में AIDS पीड़ितों का तीसरा सबसे बड़ा देश भारत है. भारत में किसी व्यक्ति के HIV पीड़ित होने के आसार कई देशों से कम हैं लेकिन ये हमारे लिए कोई फ़क्र की बात नहीं है. फ़क्र की बात तब होगी जब अपना देश पूरी तरह से एड्स मुक्त हो जाएगा.

Merdeka

एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए देश में कई कैंपेन चलाये गए हैं, इनमें कुछ गंभीर तो कुछ चुटकी लेकर ह्यूमर का सहारा लेते हुए अपनी बात कहने की कोशिश करते हैं.

इस कोशिश में सबसे पहले नाम आता है Durex का. 

ट्विटर और बाकी सोशल मीडिया पर आपने इनके ये ट्वीट्स ज़रूर देखे होंगे:

और ये:

और ये भी:

ट्विटर पर अपने मज़ेदार ट्वीट्स से सनसनी मचाने वाले Durex India ने World AIDS Day पर भी एक अनोखी पहल की है.

#HaveSexSaveLives के साथ Durex वाले कह रहे हैं कि Durex Red का एक पैकेट ख़रीदने पर इससे की गई कमाई का एक हिस्सा दुनिया को AIDS मुक्त करने में लगाया जाएगा.

इस AIDS Day ख़ुद से वादा करिए की ज़िन्दगी में सावधानी बरतेंगे और अगर हो सके तो ज़रूरतमंदों की मदद भी कर दीजिए.

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका