सिरदर्द ठीक करने के इस 45 सेकंड के तरीके को जानने के बाद आप सारी दवाईयां उठा कर फेंक दोगे

Akanksha Thapliyal

सिरदर्द उस बला का नाम है, जो जिसे होती है, उसकी पूरी दुनिया सच में हिल जाती है. कई बार आप आराम से काम कर रहे होते हैं और एकदम से दिमाग की घंटियां बजने लगती है, ये अलार्म होता है आपको बताने के लिए कि, बेटा, तुम्हारी बैंड बजने का टाइम हो गया है.

Giphy

सिरदर्द का असर कई बार इतना बढ़ जाता है कि कुछ लोगों को उल्टियां तक आने लगती है. ख़ास कर वो लोग, जो ज़्यादा टाइम कंप्यूटर के सामने रहते हैं, उन्हें सिरदर्द सबसे ज़्यादा होता है.

Vch.ca

इससे बचने के लिए अगर आपने भर-भर के दवाईयां या बाम लगाए हैं, तो इस 45 सेकंड की प्रेशर एक्सरसाइज़ को जानने के बाद आपको किसी भी चीज़ की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

आपको बस 45 सेकंड तक अपनी आईब्रो के बीच वाले हिस्से को दबाना है. ऐसा करने के 45 सेकंड बाद, सिरदर्द रफ़ू-चक्कर हो जाएगा.

ABC News

आयुर्वेद और योग में भी ये माना जाता है कि आपके शरीर में बहने वाले एनर्जी, शरीर के 12 अलग पॉइंट्स से हो कर गुज़रती है. ये सभी पॉइंट्स किसी न किसी अंग से जुड़े होते हैं. इसी कॉन्सेप्ट पर पूरा एक्यूप्रेशर काम करता है. जब आप किसी अंग से जुड़े प्रेशर पॉइंट को दबाते हैं, तो इसका सदा असर उस अंग पर पड़ता है. ऐसा ही एक प्रेशर पॉइंट आपकी आईब्रो के बीच का हिस्सा है.

Pinterest

45 सेकंड तक इस हिस्से को दबाने से आपका सर्कुलेशन अच्छा होता है, मांसपेशियों को राहत मिलती है और दिमाग में एक तरह के केमिकल Endorphins भी ऐसा करने से रिलीज़ होते हैं. इस केमिकल से आपको दर्द कम महसूस होता है और अच्छी फीलिंग आती है.

इसके अलावा, ऐसा करने से आपकी याददाश्त भी बेहतर होती है, आंखों में होने वाले दर्द से राहत मिलती है और बेवजह की थकान भी नहीं होती. सोचिये, 45 सेकंड की एक छोटी सी प्रेशर एक्सरसाइज़ के जब इतने फ़ायदे होंगे, तो आप सच में दवाई खाना चाहेंगे?

इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करो, ताकि उन्हें भी आराम मिले!  

Featured Image Source: Infoweb.com

आपको ये भी पसंद आएगा
एम एस धोनी के सिग्नेचर के साथ मैन ऑफ़ प्लैटिनम ने लॉन्च किया ये यूनिक सिग्नेचर एडिशन ज्वेलरी कलेक्शन
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका