प्यार का महीना आ गया है, हर तरह Valentine की चर्चा हो रही है. प्यार पाना किसे अच्छा नहीं लगता, हर किसी के मन में ऐसी ही इच्छा होती है कि वो अपने चाहने वाले से बहुत सारा प्यार पाए. हर बार Valentine Week शुरू होते ही आपका ध्यान अगर आपकी खाली जेब की तरफ़ चला जाता है, तो ये आर्टिकल आपको पढ़ना ही चाहिए. क्यों न इस बार दिखावा और हर बार के स्टाइल को छोड़ कर कुछ नये तरीके से अपने प्यार को खुश किया जाये. कहने का मतलब ये है कि आपकी कुछ छोटी-छोटी कोशिशें भी उस खास को अनोखा एहसास दे सकती हैं.
Valentine Day मनाने के लिए आपके दिमाग में कई प्लान्स होंगे. उन तरीकों के अलावा हमारे पास हैं कुछ ऐसे आइडियाज़, जो इस दिन की ख़ुशी में लगा देंगे चार चांद.
1. आप उस खास को हाथ से लिख कर कुछ दे सकते हैं. यकीन मानिए, ये ट्रेंड में नहीं है, पर जो सुकून उसको आपकी हैण्डराइटिंग देख कर होगा, वो हम नहीं बता सकते.
2. जब से आप उससे मिले हैं, तब से लेकर आज तक की सारी खास यादों और तस्वीरों को सहेज कर एक एल्बम बना लीजिये और ये एल्बम जब आप उसकी हाथों में रखेंगे, तब उसके चेहरे की ख़ुशी देखिएगा.
3. जब आप उससे पहली बार मिले थे, उस वक़्त आपने जिस रंग के कपड़े पहने थे, ठीक वैसा ही ड्रेस पहन कर उससे मिलने जायें, फिर देखिये उसकी मुस्कुराहट.
4. अकसर कुछ लड़कियां या लड़के अपने प्यार का इज़हार सार्वजानिक तौर पर देख कर खुश होते हैं. उनके लिए आप सोशल मीडिया पर कुछ खास पोस्ट कर सकते हैं, जैसे कोई कविता या उसके लिए कोई अच्छा सा पोस्ट.
5. उसको लेकर किसी शांत सी सुहानी जगह पर चले जायें और उससे दिल खोलकर बातें करें. आप दोनों के बीच जितनी ज़्यादा बात होगी, उतना ही आपका प्यार मज़बूत होगा.
6. आप उस दिन उसे शादी के लिए प्रोपोज़ करके इस दिन को दोनों की ज़िंदगी में हमेशा-हमेशा के लिए खास बना सकते हैं.
7. अगर हो सके तो पूरा दिन उसके साथ बिताने की कोशिश करें और उसकी पसंद की चीज़ें अपनी हाथों से बना कर लायें.
8. छोटे-छोटे Surprizes प्लान करें, जैसे अचानक उसके ऑफ़िस या घर पहुंच कर उसे बिना मांगी ख़ुशी दें. उसके लिए एक छोटी सी पार्टी भी प्लान कर सकते हैं, जो बस आप दोनों के लिए ही हो.
9. उस दिन उसको किसी महंगे गिफ्ट से ज़्यादा आपका प्यार और समय चाहिए होता है. इसलिए कोशिश करें कि आपकी कोई बात या एक्टिविटी उसका दिल न दुख पाए.
10. उसको इस बात का एहसास दिलाएं कि बस ये दिन ही खास नहीं है, बल्कि उसके साथ आप ज़िंदगी भर ऐसे ही रहना चाहते हैं. वाकई, प्यार का कोई महीना और कोई सप्ताह नहीं हो सकता.
इन तरीकों को एक बार आज़मा कर देखिएगा ज़रूर, क्या पता हमारे ये आसान तरीके आपकी ज़िंदगी में खुशियां ला दें.
Feature Image: Showelah