’1 किलो के तीन परांठे खाओ, फिर ज़िंदगी भर मुफ़्त पाओ’, यह चैलेंज कर रहा है गुड़गांव का एक ढाबा

Jayant

‘परांठा’, ये शब्द सुनते ही अपने आप भूख लग आती है. लेकिन आप एक बार में कितने परांठे खा सकते हैं. इस सवाल के जवाब में एक ‘परांठे प्रेमी’ के मन में ना जाने कितनी संख्या आएगी. लेकिन एक ऐसी भी दुकान है, जो खाने के शौकीन लोगों को चैलेंज कर रही है. दिल्ली के पास गुड़गांव में एक ढाबा है, जो एक घंटे में तीन परांठे खाने वालों को ज़िंदगीभर फ्री परांठा खिलाने की बात कह रहा है.

 

दरअसल, ये परांठा कोई आम नहीं है. एक फ़ुल परांठा करीब 1 किलो का है, इसका साईज 1 फ़ुट 6 इंच का है. यही कारण है कि इसे देश का सबसे बड़ा परांठा कहा जा रहा है.

 

बीते कुछ दिनों से ये चैलेंज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ‘तपस्या परांठा जनक्शन’ नाम से फेमस इस ढाबे पर लोगों की भीड़ जाने लगी है. परांठे की तस्वीर देखकर आपको भी पता चल जाएगा कि ये चैलेंज इतना मुश्किल क्यों हैं.

 

 

ऐसा नहीं है कि यहां परांठों की वैरायटी नहीं मिलेगी, यहां का मेन्यू भी किसी बड़े रेस्टोरेंट जैसा ही है. विश्वास न हो तो खुद ही एक नज़र डाल लीजिये.

 

तो फ़िर कब जा रहे हैं आप तपस्या ढाबे पर और यह चैलेंज जीतने की कोशिश करने वाले हैं. अभी भी इस चैलेंज को किसी ने नहीं जीता है, तो हो सकता है कि आप वो पहले व्यक्ति बन जाएं और ज़िंदगीभर स्वादिष्ट परांठों का मुफ्त में लुत्फ़ उठायें.

Image Source: topyaps

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं