सवाल था भारतीय जगहों के नाम पर पाकिस्तान में कोई दुकान है? जवाब ‘सच्चे देशभक्तों’ को ख़ुशी देंगे

Sanchita Pathak

22 फरवरी को देर रात बेंगलुरू के इंदिरानगर में स्थित ‘कराची बेकरी’ के सामने कुछ लोग इकट्ठा हो गए और इस बेकरी का नाम बदलने की मांग करने लगे. बेकरीवालों ने लोगों को शांत करने के लिए आधा नाम ढक दिया और तिरंगा लगाया. 

Twitter

ये लोग शायद इस बात से अनजान थे कि ये बेकरी एक सिन्धी ने शुरू की थी, वो भी 1953 में.  

घटना के एक दिन बाद बेकरी वालों ने फ़ेसबुक पर एक ‘सफ़ाईनामा’ भी जारी किया. बेचारे करते भी क्या? ‘सच्चे देशभक्तों’ ने धमकियां दे-देकर परेशान जो कर दिया था. 

‘कराची बेकरी’ की बुराइयों की झड़ी लगी हुई थी. कई भारतीय नाम बदलने की मांग कर रहे थे. इन सबके बीच Kanchan Gupta ने ट्विटर पर ही एक साधारण प्रश्न किया, 

‘पाकिस्तान में भारतीय नाम वाले कितनी बेकरी, कैफ़े और हलवाइयों की दुकान चलती है?’

इस सवाल पर पाकिस्तानियों ने ट्वीट्स की झड़ी लगा दी: 

साथ ही एक बंदे ने ट्वीट कर ये भी बताया कि इंदिरानगर के ‘कराचि बेकरी’ ने अपने नाम से कवर हटा दिया है. 

जो लोग कराचि बेकरी की बुराई कर रहे हैं उन्हें वहां जाकर कुछ खाना चाहिए. पेट ख़ुश होगा तो दिमाग़ भी शांत हो जाएगा. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं