ये है मुज़फ़्फ़रपुर का एफ़िल टावर, महज़ 6 फ़ीट एरिया में बनी है ये 5 मंज़िला इमारत

Abhay Sinha

बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में एक घर लोगों के लिए चर्चा का विषय बन गया है. गन्नीपुर इलाके में बना 6 फ़ीट चौड़ा और 5 मंज़िला मक़ान अब सेल्फ़ी पॉइंट बन चुका है. लोग इसे दूर-दूर से देखने आते हैं. कोई इसे मुज़फ़्फ़रपुर का एफ़िल टावर बुलाता है तो कोई इसे आदमी द्वारा बनाया गया अजूबा घर कहता है. ख़ास बात ये है इतनी छोटी सी जगह पर बनी ये पांच मंज़िला इमारत सभी बुनियादी सुविधाओं से लैस है. 

संतोष और अर्चना इस घर के मालिक हैं. दरअसल, उन्होंने अपनी शादी के ठीक बाद ये ज़मीन ख़रीदी थी. ज़मीन की चौड़ाई महज़ 6 फ़ीट है, इसलिए लोगों ने इसे बेचने की सलाह दी थी. लेकिन शादी की यादगार वाली इस ज़मीन को दंपति ने बेचने से इनकार कर दिया. उन्होंने ठान लिया था कि वो अब इस पर मक़ान बनाकर रहेंगे. उन्होंने ख़ुद ही घर का नक्शा तैयार किया और 2012 में नक्शा पास होने के बाद 2015 में ये भवन बनकर तैयार हुआ. 

एक फ़्लोर को कौशल विकास केंद्र के लिए ट्रेनिंग सेंटर को किराये पर दिया गया है. यहां क़रीब 20 छात्र कंप्यूटर की ट्रेनिंग लेते हैं. वहीं, ऊपरी फ़्लोर पर बैचलर स्टूडेंट्स रह रहे हैं. कमरे में एक बेड के साथ ही स्टडी टेबल, बैठने की कुर्सी, किचेन और शौचालय की व्यवस्था है. सबसे ऊपर छत पर जाकर शहर का नज़ारा भी देखने को मिलता है. दिलचस्प बात ये है कि 5 मंज़िला इस मकान का आगे का आधा हिस्सा सीढ़ियों से बना है, जबकि दूसरे हिस्से में घर बना हुआ है. 

इन फ़ोटोज़ में देखिए मुज़फ़्फ़रपुर के एफ़िल टावर का नज़ारा. 

Image Source: News18

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं