आज मिनट-मिनट पर न जाने कितने ही सारे ब्रेकअप होते हैं. छोटी-छोटी बातों पर कपल रिश्तों को खत्म कर लेते हैं. पर एक दौर ऐसा भी था, जब लोग साथ जीने-मरने की कसमें खाते थे और ताउम्र उसे निभाते थे. अब जैसे अपने साथ रहने वाले अपने दादा-दादी को ही देख लीजिये, जो उम्र के इस मोड़ पर भी एक-दूसरे पर प्यार जताते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे ही एक उम्रदराज कपल के कुछ ख़ास पलों को रशियन फ़ोटोग्राफ़र Irina Nedyalkova ने अपने कैमरे के ज़रिये कैद किया. आज हम आपके लिए इसी कपल कुछ तस्वीरों को आपके लिए ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी कहेंगे कि ‘नींद न देखे टूटी खाट, इश्क़ न देखे कोई जात.’