छिपकली पर फ़िसलकर गिरने से एक 75 वर्षीय बुज़ुर्ग की हुई मृत्यु, 1 महीने बाद सामने आयी ये घटना

Sanchita Pathak

75 वर्षीय लक्ष्मीनारायण मुर्थी नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई. लेकिन मृत्यु के लगभग एक दिन बाद घटना का पता चला है.

शुक्रवार को लक्ष्मीनारायण की मृत्यु की बात पुलिस को तब पता चली जब उनकी पत्नी और दो बेटियां अमेरिका से लौटे.

Etemaad Daily

साई मारूति रेसिडेंसी के सबसे ऊपर वाले फ़्लैट में रहने वाले लक्ष्मीनारायण की मृत्यु 18 अगस्त को ही हो गई थी. आशंका लगाई जा रही है कि नहाकर निकलने के बाद उनका पांव एक छिपकली पर पड़ा और वो फ़िसलकर गिर गए. गिरने से उनके सिर पर चोट लगी और उनकी मृत्यु हो गई. घर से सभी दरवाज़े और खिड़कियां बंद होने के कारण पड़ोसियों को भी घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं चला.

पुलिस ने बताया कि लक्ष्मीनारायण के पांव के पास एक मृत छिपकली मिली है. लक्ष्मीनारायण अपनी पत्नी और बेटियों के फ़ोन का जवाब भी नहीं दे रहे थे. उनके घरवालों को लगा कि लक्ष्मीनारायण उनसे नाराज़ हैं इसलिये फ़ोन नहीं उठा रहे हैं.

NDTV

लेकिन जब 1 महीने बाद भी लक्ष्मीनारायण ने फ़ोन का जवाब नहीं दिया तो उनके घरवालों की चिंताएं बढ़ गई और वे लक्ष्मीनारायण को देखने हैदराबाद आ गए.

लक्ष्मीनारायण का फ़्लैट उनकी एक बेटी के नाम पर था. फ़्लैट में सेन्ट्रल लॉकिंग सिस्टम लगे होने के कारण ये पता करना मुश्किल था कि अंदर कोई है भी या नहीं.

NDTV

लक्ष्मीनारायण के सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी थे और अपार्टमेंट के लोगों से उनकी कम ही जान-पहचान थी. लक्ष्मीनारायण से उनकी बेटियों ने अमेरिका जाने का आग्रह किया था लेकिन वो देश छोड़ने के इच्छुक नहीं थे.

कुछ दिनों पहले भी एक ऐसी घटना घटी थी, जहां एक बेटे को घर लौटने पर उसकी मां का कंकाल मिला था.

Source: NDTV

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं