Escalator के मारे इन लोगों की तस्वीरें देखने के बाद, आप सीढ़ियां चढ़ना बेहतर समझोगे

Nagesh

Escalators से आये दिन हम कई लोगों को जूझते देखते हैं. हमने बहुत पहले ‘Escalators का सही उपयोग कैसे किया जाये’, इस पर एक आर्टिकल भी लिखा था. मगर मेट्रो या रेलवे स्टेशन पर लगे Escalators पर हम किसी न किसी को डरते देख ही लेते हैं. वाकई कई महिलाएं तो इसको इतना ख़तरनाक समझती हैं कि जैसे ये कोई Monster हो. अभी कुछ दिन पहले ही मॉल में शॉपिंग करने आई एक महिला Escalators के पास खड़े होकर कुछ सोच रही थी, बाद में पता चला कि साड़ी पहने होने की वजह से वो Escalators पर चढ़ने से कतरा रही थी. उसको डर था कि अगर साड़ी फंस गई, तो उसका क्या होगा?

ज़्यादातर लोगों से बात करने के बाद हमें पता चला कि उन्हें इस बात का डर होता है कि इस पर बैलेंस कैसे बनाना है, या अपने पैर कहां रखने हैं. पहली बार चढ़ने वालों को ऐसा लगता है कि कहीं इसके आख़िरी छोर पर उनके पैर तो नहीं फंस जायेंगे! कुछ लोगों को लगता होगा कि कैसे वहां कुछ फंस सकता है. पर अगर आपको लगता है कि Escalators बिलकुल खतरनाक नहीं है, तो आप गलत समझ रहे हैं. हमारे पास हैं कुछ ऐसी तस्वीरें, जो आपके मन में Escalators के प्रति डर पैदा कर देंगी.

आइये दिखाते हैं आपको ये तस्वीरें.

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

11.

12.

13.

14.

15.

अब बताइए क्या कहना है Escalators के बारे में! क्या अब भी आपको ऐसा लगता है कि ये सुरक्षित हैं? चलिए अगली बार से आप ज़रा सावधान रहियेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं