समुद्र की अद्भुत दुनिया की झलक देगा नॉर्वे का अंडरवॉटर रेस्टोरेंट, और उसकी एक झलक देंगे हम

Kratika Nigam

समुद्र के अंदर की दुनिया कितनी रंगीन और अनोखी होती है. उसकी सुंदरता और भी बढ़ जाए अगर हम आराम से कुर्सी पर बैठ कर, खाने का मज़ा लेते हुए उसे देख पाएं. अब ऐसा मुमकिन है! 

नॉर्वे में बन कर तैयार हो गया है दुनिया का सबसे बड़ा अंडरवॉटर रेस्टोरेंट. यहां आप लज़ीज़ खाने के साथ क्वॉलिटी टाइम बिता सकते हैं.

इसका नाम Under है. इस रेस्टोरेंट में क़रीब 100 लोग एक साथ बैठकर डिनर कर सकते हैं. वहीं, 40 लोगों के रुकने की व्यवस्था है. पहले ही दिन 7000 लोगों ने यहां डिनर के लिए टेबल बुक की. 500 वर्गमीटर (5300 वर्गफ़ीट) में फ़ैला तीन मंज़िला ये अंडरवॉटर रेस्टोरेंट 110 फ़ीट लंबा है. समुद्री पर्यावरण अच्छे से दिखे, इसके लिए 36 फ़ीट लंबा शीशा लगाया गया है. इसका निर्माण नॉर्वे की कंपनी Snohetta ने किया है. 

चलिए रू-ब-रू कराते हैं इस होटल की ख़ास बातों से:

1. इस रेस्टोरेंट में आप समुद्र और ज़मीन के बीच में होंगे. इस होटल का 4 रातों का पैकेज 1.4 करोड़ रुपये का है. इसे बनाने में क़रीब 108 करोड़ का खर्च आया है.

ivarkvaal

2. होटल के बाहर का नज़ारा

ivarkvaal

यहां से आप समुद्री जीवन की सुंदरता का एक अनोखा रूप देख पाएंगे.

ivarkvaal

4. समुद्री जीवन का बेहतरीन दृश्य

snohetta

5. शेफ़ Nicolai Ellitsgaard हैं, अपनी 16 लोगों की टीम के साथ आपको लज़ीज़ व्यंजन परोसेंगे.

underlindesnes

6. इस होटल से आप समुद्र के अंदर और बाहर दोनों के अंतर को देख सकते हैं

ivarkvaal

7. इस रेस्टोरेंट में आप स्वादिष्ट सी-फ़ूड का मज़ा ले सकते हैं.

underlindesnes

8. डरिए नहीं, ये शेफ़ की बेहतरीन डिश में से एक है

underlindesnes

9. इस होटल का एक रात का किराया लगभग 36 लाख रुपये के आस-पास है.

ivarkvaal

10. होटल का डाइनिंग एरिया

ingermariegrini

11. नॉर्वे में, लिंडनेस अपनी तीव्र मौसम स्थितियों के लिए जाना जाता है. इसका इंटीरियर उसी को ध्यान में रखकर किया गया है, जो बहुत ही शानदार है.

ingermariegrini

12. चारों-तरफ़ नीला-नीला समंदर

under

13. देखने में बहुत लज़ीज़ है

instagram

14. देखकर टेस्टी लग रहा है

instagram

15. होटल में इन कुर्सियों का इस्तेमाल किया है

16. ये समंदर के अंदर का नज़ारा है

ivarkvaal

17. इसमें मरीन रिसर्च सेंटर है.

ivarkvaal

18. रेस्टोरेंट से समुद्र के बेहतरीन नज़ारे का आनंद लेती गेस्ट

instagram

19. इस होटल को बनाने में क़रीब 108 करोड़ का खर्च आया है.

ivarkvaal

20. इस होटल का एक रात का किराया लगभग 36 लाख रुपये के आस-पास है.

ivarkvaal

21. यहां आप समुद्री लहरों के बीच सुकून के पल बिता सकते हैं.

ivarkvaal

22. समंदर की लहरों के बीच में एक जन्नत सी दुनिया

ivarkvaal

इंसान की सोच असंभव को भी संभव कर सकती है. ये रेस्टोरेंट उसी सोच का नमूना है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं