चाय और कॉफ़ी की इस जंग में कौन जीता, सुनिये इस कविता में…

J P Gupta

हमारे देश में चाय लवर्स की गिनती करनी मुश्किल है. यहां चाय पे चर्चा, प्यार, दोस्ती न जाने क्या-क्या होता है. अगर आप भी चाय लवर हैं, तो आप इसे बखू़बी समझते भी होंगे. चाय और कॉफ़ी में कौन बेहतर है, इसकी बहस भी अकसर सुनने को मिलती रहती है.

इसी सिलसिले में आज हम आपके लिए चाय Vs कॉफ़ी पर एक कविता खोज कर लाए हैं. इसे सुन कर हर चाय लवर को चाय पीने का एक और बहाना मिल जाएगा. वहीं कॉफ़ी पीने वाले भी चाय के मुरीद हो जाएंगे. 

ये कविता हुसैन हैदरी ने लिखी है. इस ख़ूबसूरत-सी कविता में हुसैन ने चाय के लिए हर तरह से अपना इश्क़ ज़ाहिर किया है:

चाय-कॉफ़ी कोई भी मुझे पूछे मैं नहीं झिझकता हूं

मैं साफ़-साफ़ कह देता हूं मैं चाय का शौक़ रखता हूं

कश्मीर से कन्याकुमारी तक कॉफ़ी के कम ही चहीते हैं

दुनिया चाहे जो पी ले हिंदुस्तान में चाय ही पीते हैं

माना कॉफ़ी पीने वाले जो लोग हैं सोफ़ेस्टीकेटेड हैं

लेकिन एक प्याले का 200 रुपया देकर हैं

पूरी कविता सुनें यहां…

Source: Kommune India

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं