हर किरायेदार पर उसका मकान मालिक लगाता है ये 15 बंदिशें… पढ़कर कहोगे सही पकड़े हैं

Maahi

जब हम परिवार के साथ रहते हैं, तो हमें कई तरह की बंदिशों का सामना करना पड़ता है. दोस्तों के साथ घूमने और पार्टी करने या फिर जो मन करता है, वो नहीं करने दिया जाता. लेकिन जब हम रोज़गार और पढ़ाई के सिलसिले में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों का रुख़ करते हैं, तो सोचते हैं कि:

अब वो करेंगे जो हमारा मन करेगा…

न किसी चीज़ की रोक-टोक होगी, न ही किसी का डर…

जहां चाहे घूम सकते हैं…

लेकिन हक़ीक़त में होता कुछ और ही है. क्योंकि जब हम घरवालों से दूर रहना शुरू करते हैं, तो यहां भी रोक-टोक का सिलसिला जारी रहता है. इस बार मां-बाप वाला काम करते हैं मकान मालिक. क्योंकि मकान मालिक हमारे मां-बाप से दस कदम आगे होते हैं. अगर आप भी किराये के घर में रहते हैं, तो जान ही गए होंगे कि मैं कैसी रोक-टोक के बारे में बात करने जा रहा हूं. 

 तो आप भी पढ़िए ये 15 बातें जो आपका मकान मालिक आपसे कहता है. 

1. ‘Rent भले ही आप देते हों, लेकिन घर तो हमारा ही है न.’

fhmindia

2. आप से बस 3 लोगों के रहने की बात हुई थी..

moneycrashers

3. बेटा नॉन-वेज वो ही बनाना, जिसकी Smell न आये.

pebbleworth

4. अब घर में AC, Fridge चलेगा तो बिल तो आएगा न बेटा.

sandierpastures

5. बेटे, वैसे दोस्त वगैरह से दिक्कत नहीं, घर में लड़की नहीं आनी चाहिए.

india

6. आप रोज़ बाहर की लाइट ऐसे ही खुली छोड़ देते हैं?

quora

7. पार्टी करो, लेकिन शांति से. हम भी करते हैं, लेकिन शोर नहीं मचाते!

moneycrashers

8. इस महीने के Rent में 500 और जोड़ लेना… नया पंखा लगवाया है न!

military

9. बेटा भले ही मैं मकान मालिक हूं, पर हूं तो तुम्हारी मम्मी जैसी ही ना?

coupondunia

10. हमसे आज तक किसी किरायदार को शिकायत नहीं हुई.

i1

11. बेटा टाइम पर किराया देने से सबका हिसाब ठीक रहता है. मेरा भी, आपका भी.

livemint

12. बेटा, ये आपकी फ़्रेंड रोज़ यहीं रहती है?

mensxp

13. हेलो बेटा… सीढ़ियों से ऊपर आते वक़्त थोड़ा धीरे चला करो… हमारे घर में बच्चे हैं, डर जाते हैं!

onlymyhealth

14. मोटर भी हम ही चलाते हैं, सफ़ाई भी हम ही करवाते हैं… आप तो बस रेंट देते हैं.

indiatoday

15. पैन कार्ड तो नहीं दे सकते… वो हमारा भी Tax कट जाएगा न.

nrihelp

लेकिन चाहे कुछ भी हो अगर ये मकान मालिक नहीं होते, तो हमें घर किराए पर कौन देता? क्यों सही कहा न? वैसे भी सब मकान मालिक खड़ूस, नहीं होते, कुछ अच्छे भी होते हैं. और हो न हो, दूसरे शहर में लोकल गार्जियन तो यही होते हैं न हमारे?

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं