मूवी देखते हुए हमारा सारा ध्यान फिल्म पर होता है, इसलिए मूवी थिएटर की कुछ बहुत मज़ेदार बातें हम मिस कर जाते हैं. जैसे हमने कभी ध्यान नहीं दिया कि मूवी हॉल में आगे की Row की कुछ सीट्स हमेशा क्यों खाली रहती हैं.
पता था?
ये सीट्स कुछ VIPs के लिए हमेशा Reserved रहती हैं और इन्हें आप बुक नहीं करवा सकते ,क्योंकि जब आप ऑनलाइन बुक करेंगे, तो ये सीट्स हमेशा भरी हुई मिलेंगी.
खैर, ये आर्टिकल इस बारे में नहीं है लेकिन मूवी हॉल की एक और ऐसी बात के बारे में है, जिससे हम टिकट खरीदते हुए दो-चार तो हुए हैं, लेकिन कभी ध्यान नहीं दिया.
आपने कभी नोटिस किया है कि हॉल में जो A, B, C, D करके Row होती हैं, उनमें I और O नाम की Row कभी नहीं होती और ऐसा दुनिया के हर मूवी हॉल में होता है.
पता था?
नहीं! हम बताते हैं!
I और O, ये दोनों ही Alphabet दिखने में नंबर्स (1 और 0) की तरह लगते हैं, जिस वजह से लोगों को Confusion हो सकता है. हॉल में एंट्री करते वक़्त हम सबसे पहले अपनी Row ही खोजते हैं, फिर सीट्स. I और O बीच में होने से ऐसा लगेगा कि ABCDEFGH के बाद सीधे नंबर्स शुरू हो गए.
इससे बचने के लिए दुनियाभर के सभी सिनेमाघर I और O नाम की Row कभी नहीं रखते.
अगर ये जानकारी आपको मज़ेदार लगी हो, तो इसे ज़रूर शेयर करें.