सर्दियों में मेरी स्किन का ख़्याल रखने के लिए Thank You Boroline!

Akanksha Tiwari

‘बोरोलीन’ (Boroline) हर मर्ज़ की दवा. फटे होंठ, फटी एड़ियां और रूखी त्वचा इन सारी चीज़ों के लिये बोरीलीन ही काफ़ी है. हर रोज़ बाज़ार में नई-नई क्रीम आती और जाती हैं, लेकिन बोरोलीन का कोई तोड़ नहीं. आज भी सबकी पहली पसंद बोरोलीन है. ख़ासकर सर्दियों के मौसम में.

oneindia

ये भी पढ़ें: सर्दियों में कैसे रखें अपनी त्वचा का ख़्याल? इसका जवाब इन 8 टिप्स में छुपा है

Boroline की सबसे बड़ी ख़ासियत ये है कि इसकी क्वॉलिटी आज भी वैसी ही है, जैसी कल थी. सालों बाद भी इस ब्रांड ने अपने प्रोडक्ट के साथ कोई समझौता नहीं किया और आज भी इसकी वही ख़ुशबू बरक़रार है. इसके साथ ही कीमत में कोई ख़ास फ़र्क नहीं आया, बल्कि अब हर किसी के लिये बोरोलीन खरीद पॉकेट में रखना और भी आसान हो गया. 

ये भी पढ़ें: ठंड में जोड़ों के दर्द, बालों के झड़ने और रूखी त्वचा से बचना है, तो यूज़ करें ये 16 Massage Oils 

1. अब 10 रुपये में बोरोलीन की छोटी डिब्बी. 

imimg

2. कटी-जली त्वचा पर मरहम का काम करे Boroline. 

aarushijainblog

3. फटी एड़ियों में जान लाये बोरोलीन. 

intoday

4. रूखे होंठो को ख़ूबसूरत बनाये Boroline. 

stylecraze

महंगी से मंहगी क्रीम खरीदने के बाद भी बोरोलीन (Boroline) जैसा सुकून किसी में नज़र नहीं आता. एंटीसेप्टिक सुगन्धित क्रीम का उत्पादन 1921 में गौरमोहन दत्त द्वारा शुरू किया गया था. देखते ही देखते इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि अंग्रज़ों के ज़माने में ये प्रोडक्ट ‘स्वदेशी’ एवं आर्थिक आज़ादी की पहचान बन गया. कई लोग इसका इस्तेमाल चोट या खंरोच लगने पर भी करते हैं. सीधे-सीधे शब्दों में कहा जाए, तो ये ऑल-इन-वन है. बस इसलिये ये हर भारतीय की नबंर वन चॉइस है.

Boroline के बारे में अपनी राय कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं. 

Feature Image Source : Boroline

आपको ये भी पसंद आएगा
आज़ादी से पहले के ये 7 आइकॉनिक भारतीय ब्रांड, जो आज भी देश में ‘नंबर वन’ बने हुए हैं