वेडिंग शूट केवल बगीचों में नहीं होते, जांबाज़ चीनी कपल ने 330 फ़ीट ऊंची पहाड़ी पर दिया वेडिंग पोज़

Komal

आम तौर पर आपने दूल्हा-दुल्हन को बगीचों और ख़ूबसूरत जगहों पर तस्वीरों के लिए पोज़ करते देखा होगा, लेकिन आज हम आपको चीन के एक ऐसे कपल के बारे में बता रहे हैं, जो बाकी सबसे हट के है.

इस जांबाज़ कपल ने 330 फ़ीट ऊंची पहाड़ी पर फ़ोटोशूट कराया. Chaya Mountain Cliff पर हुआ ये फ़ोटोशूट इस कपल की तरह ही बिलकुल हट के है. यहां दुल्हन ख़ूबसूरत हील्स नहीं, स्पोर्ट्स शूज़ पहने नज़र आई.

सुरक्षा के लिए कपल को रस्सियों से बांधा गया था, इसके बाद इनकी तस्वीरें ली गयीं. इस जगह 2013 के एक्शन एडवेंचर शो ‘Journey to the West’ की शूटिंग भी ही चुकी है.

इस कपल को यहां चढ़ने में मदद करने वाले लोग भी चीनी सीरीज़ के किरदारों के रूप में सजे थे. सबने उन्हें विवाहित जीवन के लिए ढ़ेरों शुभकामनाएं दीं.

ये जगह ख़तरनाक तो है ही, लकिन बेहद ख़ूबसूरत भी है. Chaya Mountain, Henan प्रान्त का नेशनल जियोलॉजिकल पार्क और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं