अपने धोखेबाज़ प्रेमी से बदला लेने के लिए Ex-Lover ने कर दी उसकी Van की ऐसी-की-तैसी

Sanchita Pathak

अगर आपको पता चले कि आपका पार्टनर आपको धोखा दे रहा है तो आप क्या करेंगे? उससे रिश्ता तोड़ लेंगे और ज़्यादा से ज़्यादा उस पर अपना गुस्सा निकालने के लिए चीज़ें तोड़ देंगे.

लेकिन एक दिलजले ने अपनी भड़ास निकालने के लिए अपने धोखेबाज़ प्रेमी की गाड़ी की ही ऐसी-तैसी कर डाली.

UK के Linconshire में रहने वाले Stevenson जब अपने Doggie के साथ घूमने निकले तो उन्होंने इस वैन को देखा.

वैन की तस्वीरें लेकर Stevenson ने फ़ेसबुक पर डाला. इस सफ़ेद वैन पर प्यार में धोखा खाने वाले ने ‘Cheat’ ‘Loser’ ‘Horse Face’ लिख दिया था. प्रेमी को अपने किए पर ज़रा भी पछतावा नहीं था, क्योंकि उसने ये भी लिखा था, ‘I Destroyed Something Good’

वो कहते हैं ना, जैसा करोगे, वैसा ही भरोगे. तो अगली बार किसी को धोखा देने से पहले सोच लेना.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं